Overview:

: फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगेगा.
: और इससे 4k 120fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

मार्केट में तहलका मचाने के लिए आ गया OnePlus 15R स्मार्टफोन. OnePlus का यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. OnePlus 15R स्मार्टफोन में 80W का चार्जर और चार्जिंग केबल भी मिल रहा है. नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 से थोड़ा बड़ा है. कंपनी के इस फोन में फ्लैट साइड्स और मेटल फ्रेम भी देखने को मिलेगा. OnePlus 15R की कीमत की बात करे तो इस फोन की शुरुआती कीमत 47,999 रुपये रखा गया है. अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहें है तो यह आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकता है.

OnePlus 15R का डिजाइन

OnePlus के इस फोन में कंपनी के OnePlus 15 जैसा ही डिजाइन है. लेकिन इस फोन के कैमरा मॉड्यूल दिखने में OnePlus 15 से काफी अलग है. OnePlus 15R में फ्लैट डिस्प्ले और फ्लैट साइड भी देखने को मिलेगा. और OnePlus 15R में निचे के ओर टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे और माइक्रोफोन भी दिया गया है. इसके अलावा फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है. जोकि OnePlus 15R में प्लस का भी बिकल्प है जिसको आप अपने बजट के हिसाब से देख सकते है. OnePlus 15R का वजन भी 219 ग्राम है और इस फोन की खास बात यह है की इसको आप हाथों में होल्ड कर सकते है.

बता दे की OnePlus के इस फोन में 6.83 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले भी मिल रहा है. जो स्मूथ और ब्राइट है. इस फोन के स्क्रीन के कारण धूप में भी क्रिस्टल क्लियर दिखता है. दोस्तों OnePlus 15R का डिस्प्ले साइज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, गेमिंग और मूवी-वीडियो देखने के लिए बहुत ही बढ़िया है. कंपनी का यह फोन मार्केट में IP68, IP66, IP69, IP69k की रेटिंग और प्रोटेक्शन के साथ एंट्री किया है. यानी की फोन की मजबूती पर बहुत काम किया गया है.

अब बात करते है OnePlus 15R की कैमरा की जिसमे OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा भी लगाया गया है. ध्यान देंने वाली बात यह है की OnePlus 15R फोन से 4k 120fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. और इसमें 7400mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.