हर साल 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जाती है. इस दिन भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) का जन्म हुआ था. गांधी जी को महात्मा गांधी, राष्ट्रपिता और बापू कहकर भी संबोधित किया जाता है. गांधी जी जबतक जीवित रहे तबतक अंहिसा का महत्व बताते रहे और इसीलिए 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस (International Non-Violence Day) के रूप में भी मनाया जाता है. इस साल 155वीं गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस दिन को मनाने का मकसद महात्मा गांधी की उपलब्धियों और सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाना भी है. भारत में गांधी जंयती पर राष्ट्रीय अवकाश यानी छुट्टी होती है. गांधी जयंती के अवसर पर जानिए गांधी जी के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य.

वहीँ इस मौके पर नव बिहान सेवा सोसायटी द्वारा संचालित बुल्लेचक बाल विकास केन्द्र ( नन्हे-मुन्ने बच्चों का स्कूल के द्वारा प्रभातफेरी एवं सड़को का सफाई अभियान चलाया गया। और बच्चे को गांधी जी के विचार धारा के बारे में बताया गया इस दौरान बुल्लेचक, तीन गच्चा, मुसहरी, खीरहर पोखर, के आन्तरिक मुख्य सड़कों पर नव विहान सोसाइटी के बैनर तले बच्चे को बापू का पाठ भी संस्थान के शिक्षक अवनीकान्त के द्वारा बताया गया.

बापू के अनमोल वचन…

  • डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है.
  • स्वतंत्रता एक जन्म की भांति है. जब तक हम पूर्णतः स्वतंत्र नहीं हो जाते तब तक हम परतंत्र ही रहेंगे.
  • जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.
  • पहले वो आपको अनदेखा करेंगे, फिर आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे, और तब आप जीत जाएंगे
  • हमारे जीवन का उद्देश्य दूसरों की सहायता करना है.
  • हमारे जीवन का उद्देश्य दूसरों की सहायता करना है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...