Ola की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Plus की डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है. bikedekho से यह जानकारी मिल रही है की भारत में Ola S1 Pro Plus की डिलीवरी शुरू हो गई है. यह ओला इलेक्ट्रिक की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है. दरअसल इससे एक और ऊपर का मॉडल है Ola S1 Pro Sport लेकिन प्रो प्लस भी प्रीमियम सेगमेंट में आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई नए ऐसे फीचर है जो अभी मार्केट के कई बड़े ब्रांड जैसे Hero, TVS और Honda भी नहीं दे पा रहे है.

सबसे खास बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की है इसकी ड्राइविंग रेंज. जी हां दोस्तों इसकी ड्राइविंग रेंज काफी तगड़ी है. और वो है कुल 320 किलोमीटर की. कई मायेने में यह स्कूटर को अच्छा माना जा रहा है. जैसे की इसके भारत में बने बैटरी 4680 Bharat Cell का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी Ola की इन हाउस डेवलपमेंट है. पिछले कुछ महीने पहले Ola ने भारत सेल नामक बैटरी लांच किया था. अब उस बैटरी से प्रोडक्शन भी चालू कर दिया गया है. इसकी स्पीड औरटॉप स्पीड भी काफी शानदार होने वाली है. यह Ola S1 Pro Plus 141 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. वहीँ मात्र 2.1 सेकंड में यह स्कूटर 40 kmph की रफ़्तार पर पहुच जाती है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 1,54,999 रखी गई है. चार्जिंग की बात करे तो यह 4 घंटे 50 मिनट में लगभग 80% की बैटरी चार्ज हो जाती है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें यह 5.2kWh बैटरी वाला वैरिएंट है. इस बैटरी की वार्रेंटी 3 साल या फिर 50,000 Km तक दी गई है.

इसमें दो वैरिएंट है S1 Pro Plus इसमें 4kWh की बैटरी लगी हुई है. इसकी स्पीड 128 km/Hr और एक बार चार्ज कर लेने पर 242 km तक जा सकती है. इसकी कीमत ₹1,54,999 है. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट S1 Pro Plus है इसमें 5.3kWh की बैटरी लगी हुई है. इसकी कीमत ₹1,74,999 है. इसकी भी डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...