Overview:
: 8300mAh की बैटरी से लैस
: 100W का फ़ास्ट चार्जिंग
: ₹ 35,999 बेस प्राइस
OnePlus का मोबाइल बेहतर कैमरा और बैटरी के लिए जानी जाती है बहुत लोग इसे अच्छे बैटरी बैकअप के कारण ही खरीदते है आज के इस खबर में बात करने वाले है OnePlus Ace 6T के बारे में जो की यह मोबाइल एक से एक बेहतरीन फीचर्स से पूरी तरह लैस है इसमें 8 Gen 5 चिपसेट लगा हुआ है और सबसे ख़ास इसका बैटरी जो पूरा चर्चा का विषय बना हुआ है.
आपको बता दूँ की OnePlus Ace 6T का बैटरी जो की बहुत दमदार दिया गया है इस मोबाइल में 8,300mAh का बैटरी डिया गया है जो की बहुत पॉवर फुल है एक बार फुल चार्ज होने पर 2 दिनों तक चलने तक का दावा किया जाता है साथ ही 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसके मदद से आपका यह वन पल्स का मोबाइल महज आधा घंटा से भी कम समय में आसानी से फुल चार्ज हो जाएगा इसमें कई तारः के वेरिएंट और कलर आप्शन भी दिए गए है.

कैसा रहेगा कैमरा
इसके फीचर्स की चर्चा करें तो 6.83 इंच के डिस्प्ले के साथ यह मोबाइल AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है जो की फ़ास्ट स्क्रोलिंग सिस्टम के लिए भी जानी जाती है कैमरा भी अपने आप में तगड़ा है 50 MP का बैक कैमरा और वहीँ 32 MP आगे का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो इसे और आकर्षक बनाता है सेल्फी कैमरा के तौर पर अन्य तरह के विशेषता में आपको फिंगरप्रिंट के साथ फेस लॉक का भी आप्शन देखने को मिल जायेंगे.
जान लीजिये कीमत
One Plus का यह मोबाइल बेहतर रैम और स्टोरेज के लिए भी जानी जाती है जो आपको 16 GB तक के बड़े रैम और 1 टीबी तक के शानदार स्टोरेज दिए जाते है वहीँ और कई चीजें है जो इसे बाकियों से अलग बनाती है आखिरी में इसके कीमत की बात करें तो इस मोबाइल का कीमत ₹ 35,999 – ₹ 39,990 तक की हो सकती है साथ ही इसमें EMI का भी सुविधा उपलब्ध होगा.