Overview:

: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ Noise स्मार्टवाच की स्पेशल एडिशन लांच हुई है.

: कई सारे फीचर अब सिर्फ स्मार्टवाच ही कण्ट्रोल करेगी.

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस AI के आने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी बहुत प्रभावित हो रही है. अब सभी बाइक स्कूटर और कार AI बेस्ड होता जा रहा है. इसमें इलेक्ट्रोनिक अस्सेसिरिज का इंटीग्रेशन भी हो रहा है. TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर अब स्मार्टवाच के साथ लांच होने वाली है.

दरअसल TVS मोटर और स्मार्टवाच बनाने वाली कंपनी Noise ने पार्टनरशिप कर लिया है. अब TVS की बाइक और स्कूटर के साथ एक स्मार्टवाच भी मिलेगी. यह स्मार्टवाच कई फीचर को ऑटोमेट करेगी. कई तरह की सुविधा कस्टमर को मिलगी. जैसी दूर से स्कूटर को कण्ट्रोल करना. Noise कंपनी अब TVS के लिए अलग से स्मार्टवाच का मैन्युफैक्चरिंग करेगी.

चलिए अब स्मार्टवाच से मिलने वाली सुविधा की बात कर लेते है. तो TVS के स्कूटर में जब यह Noise की स्मार्टवाच लगेगी तो कई फीचर ऑटोमेट होंगे. स्कूटर की आटोमेटिक मोनिटरिंग होगी. किसी भी आपातकाल स्थिति में तुरंत उपभोक्ता को स्मार्टवाच में सूचित किया जायेगा. वाच सेफ्टी का पूरा ख्याल रखेगी.

स्मार्टवाच में क्या क्या मिलेगा खास

जैसे ही कोई अचानक वास्तु आसपास आएगी वाच पर सुचना जारी हो जाएगी. स्कूटर से गिरने का सम्भावना कम रहेगा. स्कूटर की टायर में प्रेशर को मोनिटरिंग किया जायेगा. दो वाहनों के बीच की दुरी का पूरा ख्याल रखा जायेगा. स्कूटर चोरी नहीं होगी क्योकि स्कूटर एक अन्दर लगे GPS की जानकारी हमेशा Noise स्मार्टवाच पर आती रहेगी. बैटरी की जानकारी पूरी रियल टाइम में मिलती रहेगी. जैसे भी बैटरी एक सेट लिमिट से कम होगी वाच तुरंत उपभोक्ता को अलर्ट के जरिये सूचित कर देगी. चर्गिन के वक्त भी स्मार्टवाच काफी लाभदायक सिद्ध होगी क्योकि अक्सर स्कूटर फुल चार्ज होने पर भी बिजली के चार्जिंग वायर से जुडी रहती है. ऐसे में स्मार्टवाच उपभोक्ता को तुरंत सूचित करेगी की कृपया चार्जिंग से स्कूटर को हटा लें. चार्ज पूरी हो गई है.

TVS iQube Noise स्मार्टवाच के साथ स्पेशल एडिशन लांच

वर्तमान में TVS iQube में स्मार्टवाच की सुविधा मिल रही है. इस मॉडल की एक स्पेशल एडिशन लांच की गई है. इस स्पेशल एडिशन में TVS iQube के साथ Noise स्मार्टवाच इंटीग्रेटेड है.

आपको बता दें की iQube लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज होकर कुल 95 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी प्राइस रेंज 1 लाख 9 हज़ार से शुरू हो जाती है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...