बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन के दौड़ में सबसे बड़ी समस्या तो इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने की है. जी हां अगर कुछ ऐसा हो जाएगी की इलेक्ट्रिक दो पहिया और चार पहिया वाहन को चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी तो यह इस दिशा में सबसे बेहतरीन कदम होगा. लेकिन इस दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा लिया गया है. Quantum Energy नामक एक कंपनी है जो इस दिशा में तेज गति से काम कर रही है. यह कंपनी अब बैटरी बदलने वाली Quantum Bziness XS इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है.इसमें बस दो मिनट में आप बैटरी बदल सकते है. चार्ज आराम से करते रहिये.
Quantum Bziness XS नामक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी स्वैप करने वाली स्कूटर है. दरअसल InfoFast Energy नामक एक कंपनी के साथ करार हुआ है. इसके तहत Quantum Bziness XS की बैटरी को बैटरी स्टेशन पर मात्र 2 मिनट में डाउन वाली बैटरी से फुल चार्ज बैटरी को बदला जा सकेगा. इस पुरे सर्विस को battery-as-a-service (BaaS) कहा जा रहा है. मतलब यह ही अब कही भी बैटरी ख़त्म होने पर सीधा बैटरी बदल दीजिये. इस कंपनी द्वारा कुल 1,100+ स्टेशन पर इस सुविधा को शुरू की जा रही है.
दरअसल यह लोगो के लिए काफी सहुलियत लेकर आएगा. साथ इसकी कीमत भी कम रखी गई है. बता दें की Quantum Bziness XS की कीमत मात्र Rs. 57,750 है. यह कीमत एक्स शोरूम है. Indofast देश में कुल 1100 से ज्यादा बैटरी स्टेशन खोलने जा रही है. इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 80 km की है. इसमें 3.5 इंच का स्क्रीन दिया गया है. LED लाइट लगे है. USB चार्ज लगे है. साथ ही इस Quantum Bziness XS स्कूटर में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्टम लगाया गया है. रिवर्स मोड भी दिया गया है.
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार मात्र 7 सेकंड में ही 40 kmph की स्पीड पर यह स्कूटर पहुच जाती है. इसमें मोटर का पॉवर 2500W है. यह तीन रंग में उपलब्ध है सिल्वर , काला और ग्रे.