Overview:

: जून महीने तक तैयार होगी ये सड़क
: अभी डीएनडी जंक्शन से जैतपुर तक का सड़क बन रहा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जिसको लेकर खुशी की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है की इस एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा बहुत ही जल्द तैयार हो जाएगा. इसकों लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का डीएनडी से जयतपुर तक का पहला हिस्सा जून महीने तक पूरी तरह से बन जाएगा. बता दे की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का डीएनडी-फरीदाबाद-सोहना वाला 59 किलोमीटर सड़क को बनाने का काम तीन चरणों में किया जा रहा है. इनमें से आखिरी के दो चरने पहले ही बन चुके हैं और उस पर मौजूदा समय में गाड़ियां भी चल रही हैं.

अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा बनने को बांकी है. और इसको बनाने का काम जून तक हो जाएगा. लेकिन इस एक्सप्रेसवे के कई हिस्से पहले ही आम लोगों के लिए खुल गए है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सबसे मुश्किल हिस्सा यानी डीएनडी जंक्शन से जैतपुर तक का है, जोकि अब 9 किलोमीटर वाला पैकेज-1 लगभग तैयार हो चूका है. डीएनडी जंक्शन से जैतपुर तक बनने वाले सड़क का काम लगभग 94% तक कर लिया गया है. और जून 2026 तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बन जाएगा. नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे के बनने में देरी का सबसे बड़ा कारण आगरा नहर के ऊपर पुल बनाने के डिजाइन को यूपी सिंचाई विभाग से मंजूरी मिलने में समय लगा यही है.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने यह भी कहा की पूरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर अभी तक 71,718 करोड़ रुपये खर्च किया जा चूका है. इसका मतलब है की यह एक्सप्रेसवे भारत का सबसे महंगा और सुपरफास्ट हाईवे होने वाला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा की यह एक्सप्रेसवे पूरा 8 लेन का बनेगा और अभी जो दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटे लगता है, वो सिर्फ 12 घंटे में ही पूरा हो सकेगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक और बिना रुकावट के चले इसके लिए इसकी बहुत बारीकी से जांच की जा रही है.

गडकरी ने कहा की एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा और घूमने फिरने वाले लोगों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी होगी. बीते दिनों 28 नवंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुजरात के सूरत में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना की प्रगति का निरीक्षण भी किया था.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.