किसान आंदोलन लगातार तेज हो रहा है. पिछले 11 दिनों से किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों के लोग किसानों को अपना समर्थन दे रहे हैं.
राजनीतिक पार्टियां भी किसानों के समर्थन में उतर आई हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसान कानून किसानों के लिए डेथ वॉरेंट है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को मंडियों को सुधारना चाहिए था. किसानों को पता नहीं था कि ये कानून लागू हो जायेगा और बड़े-बड़े आदमी किसान बन जाएंगे.
बता दें कि कल वह कन्नौज में किसान मंडी में जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कल हर जिले में लगातार किसान यात्रा निकाली जाएगी.