देश में 2 दो बड़े एयरपोर्ट की शुरुआत होने वाली है. पहला एयरपोर्ट दिल्ली एनसीआर के जेवर यानि नॉएडा में बना है और दूसरा एयरपोर्ट महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बना है. यह दोनों ही एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. दोनों ही एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले चरण का निर्माण कार्य ख़त्म हो गया है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात करे तो इस एयरपोर्ट की तो उद्घाटन भी कर दिया गया है. बीते 8 अक्टूबर को इस नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था. अब आगामी 25 दिसम्बर को पहली उड़ान होने वाली है.
कई एयरलाइन्स ने अपने विमान की परिचालन की शेड्यूल तय कर रही है. उन सभी में से अकासा एयर, इंडिगो और एयर इंडिया सबसे प्रमुख मानी जा रही है. सबसे पहले जिन शहरों के लिए उड़ान भरा जायेगा वो है दिल्ली कोच्ची अहमदाबाद हैदराबाद लखनऊ गोवा जयपुर नागपुर कोयंबटूर जम्मू मेंगालुरु बेंगलुरु शहर है. आगामी 25 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक सभी उड़ान चालू हो जाएगी. बता दें की शुरुआत में यह नवी मुंबई का एयरपोर्ट 12 घंटे के लिए संचालित होगा. सुबह के 8 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक. उसके बाद धीरे धीरे कार्यक्रम की अवधी बढाई जाएगी. खबर है की फरबरी 2026 से यह मुंबई का नया एयरपोर्ट 24 घंटे चालू हो जायेगा.
25 दिसम्बर के बाद जो फ्लाइट की शुरुआत होगी तो शुरू शुरू में 23 डेली फ्लाइट होगी. उनमें से इंडिगो , एयर इंडिया, और अकासा एयर सबसे प्रमुख है. पहली उड़ान IndiGo 6E460 उड़ेगी. यह फ्लाइट बेंगलुरु से उड़कर नवी मुंबई आएगी. वक्त रहेगा सुबह के 8 बजे. वहीँ इस एयरपोर्ट से पहली प्रस्थान IndiGo 6E882 यह फ्लाइट नवी मुंबई से पहली बार उड़ेगी. और 8.40 में हैदराबाद पहुचेगी.
इस एयरपोर्ट से प्रति घंटे 10 फ्लाइट उड़ सकेंगे. फरबरी में महीने से 23 दैनिक फ्लाइट से बढ़ाकर 34 फ्लाइट कर दी जाएगी. इस एयरपोर्ट को PPP मॉडल पर निर्माण किया गया है. इसके निर्माण में महाराष्ट्र ने 26% का योगदान दिया है वहीँ अडानी एयरपोर्ट ने कुल 74% का योगदान दिया है. यह हवाई अड्डा कुल 1160 हेक्टेयर में फौला हुआ है. एयरपोर्ट में दो पैरेलल रनवे और चार टर्मिनल होंगे. अब तो सब लोगो को 25 दिसम्बर का इंतजार है. उस दिन पहली बार यहाँ से फ्लाइट रवाना होगी.