Overview:
: प्राइस: लगभग ₹29,999 — 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट
: 68 W TurboPower फास्ट चार्जिंग
Motorola मोबाइल जो की अपने बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है यह मोबाइल लोगों के लिए खूब भरोसेमंद भी है दरअसल हम बात कर रहे है मोटरोला के खुबसूरत मोबाइल Motorola Edge 70 जो की यह मोबाइल खूब चर्चा का विषय बना हुआ है 6.7-इंच का बेहतरीन डिस्प्ले साइज़ जो आपके पॉकेट में आसानी से फिट बैठेगा.
इस मोबाइल की अगर हम बात करें तो इसमें कैमरा का ट्रिपल सेट है जो की 50 MP मुख्य कैमरा वहीँ इसके अलावा 50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो की फोटो के लिए बेहतरीन है और सबसे खास बात यह है की इस मोबाइल के सभी कैमरे से आराम से 4k एचडी विडियो रिकॉर्डिंग संभव है और इसका बैटरी भी तगड़ा है जो की युवाओं को इस मोबाइल की तरफ खींचता है गेम के दृष्टिकोण से भी यह मोबाइल बढ़िया है.

मोटरोला का तगड़ा है बैटरी
Motorola Edge 70 की अगर हम बैटरी की बात करें तो 5000 mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है इसके बारे में बताया गया है की 24 घंटा से भी अधिक चलने में सक्षम है और १ घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है जो की इसके साथ में 68 W TurboPower फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो फ़ास्ट चार्जर है वहीँ यह मोबाइल और मायने में भी ख़ास है जिनमें की वायरलेस + फास्ट चार्जिंग सबसे बड़ा फैक्टर है.
रैम और कीमत
मोटरोला की कीमत की बात करें तो ₹29,999 रुपया इसका कीमत है जिसमें आपको ८ जीबी रैम के साथ 256 GB का इन्टरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप अपने नजदीकी शॉप से भी खरीद सकते है इसके अलावा अधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते है वहीँ बजट में नहीं आ रहा तो आपको emi का भी सुविधा दिया जाएगा जो की आप अपने अनुसार आराम से किस्तों पर खरीद सकते है.