Motorola Edge 70 Ultra भारत में लांच होने वाली है. इस फ़ोन की सबसे खास बात यह है की इस फ़ोन में तीन तरह का ट्रिपल कैमरा होगा. 50 MP main camera होगा, 50 MP ultrawide camera होगा और तीसरा कैमरा 50 MP periscope telephoto camera होगा. यह फ़ोन EDGE फॅमिली की सबसे लेटेस्ट फ़ोन है. इस EDGE में दो सीरीज हुए है 50 और 60. अब EDGE70 आ रही है.

कीमत के आधार पर देखे तो यह फ़ोन EDGE 60 से थोड़ी महँगी होगी. इसकी कीमत 256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM की 25,999 थी. वहीँ 70 वाले की कीमत लगभग 35 हज़ार रुपया हो सकती है. मॉडल 60 में 50MP + 50MP + 10MP का कैमरा था. वहीँ मॉडल 70 में 50MP + 50MP + 50MP का कैमरा होगा. यह Edge 70 फ़ोन Edge 50 Ultra के आगे का फ़ोन होगा. Edge 70 के बारे जितनी भी जानकारी है सभी लीक हुई इन्फोर्मेशन से मिली है. Moto कंपनी ने अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

टीज़र में दिखाए गए इमेज से ऐसा लग रहा है की इस फ़ोन का बैक पोर्शन पर टेक्सचर मिलेगा. साथ ही यह भी जानकारी मिली की फ़ोन के टॉप लेफ्ट कार्नर पर कैमरा की पोजीशन होगी. कैमरा पूरा एरिया स्क्वायर होगा. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 SoC प्रोसेसर लगे है. स्क्रीन की साइज़ 6.7-inch है और flat OLED स्क्रीन है.

मोटोरोला इस फ़ोन को कब लांच करेगी इसी तिथि 15 दिसम्बर जारी की गई है. टीज़र में कई तरह की जानकारी मिली है. जैसे वॉल्यूम और पॉवर बटन फ़ोन के बाये साइड में होगी वहीँ दाए तरफ कुछ दूसरी बटन दिए जायेंगे. कुल तीन रंग में फ़ोन दिया गए है Black Green and bronze. इसके स्लोगन में लिखा गया है.

Impossibly Thin
Yet Uncompromised

Motorola Edge 70 के कई फीचर काफी अच्छे दिए गए है. जैसे फ़ोन की मोटाई मात्र 5.99 mm है. मात्र 159 ग्राम की फ़ोन है. साथ ही बॉडी फिनिश एयरक्राफ्ट ग्रेड अलुमिमियम फिनिश है. इसके 4K रिकॉर्डिंग 60 fps के साथ हो सकती है. लगातार 31 घंटा तक विडियो देख सकते है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...