आज के दौर में पतला और स्लिम फ़ोन लांच करने की एक दौड़ सी चल पड़ी है. अब इस दौड़ में मोटोरोला भी शामिल हो गई है. मोटो ने भी अपना सबसे स्लिम स्मार्ट फ़ोन लांच करने वाली है. यह फ़ोन है Motorola Edge 70. यह फ़ोन EDGE सीरीज की सबसे लेटेस्ट फ़ोन है. दरअसल यह एक प्रीमियम प्राइस रेंज की फ़ोन होगी. इसकी कुछ जानकारी टिपस्टर ने लीक कर दी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह फ़ोन 4 कैमरा के साथ आ रहा है.

वैसे तो Moto EDGE में कई मॉडल है. EDGE 60, 60 Neo, 60 Pro, 60 fusion, 50 अल्ट्रा, 50 प्रो ये सब मॉडल EDGE में अबतक आये है. अब इस कड़ी की सबसे लेटेस्ट फ़ोन होने वाली है Moto EDGE 70. यह फ़ोन 50MP Ultrawide कैमरा के साथ लांच होंगे वाली है. डिस्प्ले इस फ़ोन की सबसे स्लिम रहेगी. मात्र 5.9mm के थिकनेस के साथ यह फ़ोन लांच होगी. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सबसे पहला रंग इस फ़ोन का PANTONE Lily Pad है. यह देखने में काफी शानदार लग रही है. स्टोरेज और RAM की बात करे तो यह फ़ोन 12 GB RAM के साथ यह 512 GB स्टोरेज के साथ आएगी.

सभी तरह की AI से भरपूर होती यह Moto EDGE 70 स्मार्ट फ़ोन. वजन इस फ़ोन का मात्र 159g होगी. वहीँ डिस्प्ले Gorilla Glass 7i जैसी स्लीक डिजाईन होगी. मात्र 15 मिनट में बैटरी 68W TurboPower चार्जर से चार्ज हो जाएगी. साथ ही 4800 mAh की बैटरी लगभग 50 घंटे तक लगातार चलते में सक्षम बताई जा रही है. इसकी कीमत लगभग 80 से 85 हज़ार के आसपास हो सकती है. कैमरा पूरी तरह से AI पर आधारित होगी. प्रोसेसर इस EDGE70 में Snapdragon 7 Gen 4 लगे हुए होंगे.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...