Overview:
: सत्या नाडेला ने की बड़ी भविष्यवाणी
: अमेरिका से आगे होगा भारत
अभी दुनिया में अमेरिका को टेक्नॉलोजी के मामले कोई टक्कर नहीं दे सकता अमेरिका अभी हर क्षेत्र में आगे है लेकिन इसको लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नदेला ने बड़ी भविष्यवाणी किया है उन्होंने कहा है की भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है साथ ही उन्होंने युवा जेनरेशन की तारीफ़ करते हुए कहा की अगले ५ साल यानी की साल २०३० तक भारत अमेरिका से भी अधिक डेवलपर कम्युनिटी वाला देश बन जाएगा.
दरअसल उन्होंने यह बात इस सन्दर्भ में कहा है की 2030 तक भारत में सबसे ज़्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की संख्या होगी और इसकी संख्या इतनी होगी की यह अमेरिका, चीन और वियतनाम से बी अधिक होगी वहीँ साथ में कहा है की दुनिया में सबसे अधिक एप्प और कोड बनाने वाले भी भारत में ही होंगे नडेला ने अपनी बातों में आगे कहा की भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है एक से एक बेहतरीन टैलेंट भरे पड़े है.

और दिन-प्रतिदिन नए-नए डेवलपर्स की संख्या बढ़ते जा रही है वहीँ कठिन से कठिन और बड़े से बड़े प्रोजेक्ट पर लगातार काम चल रही है दुनिया भर में टेक लीडरशिप पर भारत का ध्यान है सत्या नाडेला भारत के कई बड़े डेवलपर्स से भी मुलाक़ात किये है साथ ही साथ उन्होंने यह भी वादा किया है की भारत में निवेश और सहयोग को बढ़ाया जाएगा.
नाडेला ने आगे कहा की भारत ना सिर्फ इन क्षेत्र में आगे बढ़ेगा बल्कि ग्लोबल लेवल पर इसका नेतृत्व भी संभालेगा वहीँ इससे देश पर भी इसका पोजेटिव असर पड़ेगा और दुनिया भर में भारत की एक अलग पहचान बनेगी जैसे upi के मामले में अभी के समय में भारत को कोई टक्कर नहीं दे सकता है कहा जाता है की नए भारत की नीव दल चुकी है.