उत्तर प्रदेश के 4 शहर में अभी मेट्रो ट्रेन की परिचालन शुरू हो चुकी है. सबसे पहले मेट्रो दिल्ली एनसीआर के नॉएडा में शुरू हुई थी. फिर लखनऊ मेट्रो , कानपूर और आगरा में मेट्रो परिचालन शुरू हुई. अब दुसरे शहर जैसे मेरठ मे भी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण काफी जोर शोर से चल रहा है.
मेरठ मेट्रो में 2 कॉरिडोर बन रहे
मेरठ मेट्रो की कुछ ख़ास बाते सामने आ रही है. बताया जा रहा है की मेरठ मेट्रो में एक ऐसा अंडरग्राउंड मेट्रो बन रहा है जहाँ RRTS रैपिड रेल नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो एक ही ट्रैक पर चलेगी. जी हाँ दोस्तों ऐसा ही होने वाला है. इस बारे में हम विस्तार से जानने वाले है. आपको बता दें की मेरठ मेट्रो का निर्माण में 2 कॉरिडोर बन रहा है.
पहला कॉरिडोर है लाइन 1 . यह कॉरिडोर मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच चलेगी. इसकी लम्बाई 23 km होगी. वहीँ दूसरी कॉरिडोर श्रधापुरी से जाग्रति विहार तक बनेगी.
इन कॉरिडोर पर एक ऐसा मेट्रो स्टेशन होगा बेगमपुल स्टेशन जहाँ पर मेट्रो और RRTS रैपिड रेल दोनों ही ट्रेन एक ही पटरी पर चलेगी. इस मेट्रो स्टेशन के कुछ जानकारी ऐसे है की यह 23 मीटर गहरा मेट्रो स्टेशन होगा लम्बाई 250 मीटर होगी आने जाने केलिए उचित व्यवस्था होगी.
20 एस्कालाटर और 4 लिफ्ट लगे होंगे स्टेशन पर
दरअसल RRTS नमो भारत दिल्ली से मेरठ शुरू हो चुकी है. तो अब मेरठ मेट्रो से कनेक्टिविटी भी जरुरी है. बेगमपुल मेट्रो स्टेशन पर कुल 20 एस्कालाटर के साथ 4 लिफ्ट भी लगेंगे. अन्दर और बाहर आने जाने के लिए 4 गेट बनाये गए है.
मेरठ मेट्रो के इस स्टेशन पर दो ट्रैक बनाये गए है और सबसे अच्छी बात यह है की इन दोनों रेल ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दिनों ही चलेगी.