Maruti Victoris अब लांच हो चुकी है. धीरे धीरे सभी रिव्यु करने वाले अपना अपना वक्तव्य दे रहे है. इसके कम्पटीशन की गाड़ी Honda Elevate को अब सीधी टक्कर मिलने वाली है.
इस मारुती के SUV में कई ऐसे फीचर है जो अभी तक किसी दुसरे वाहन में नहीं देखे गए है. फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग इस मॉडल को दुसरे से अलग बनाता है. यह मारुती की सबसे शानदार कार Maruti Victoris SUV हाइब्रिड पेट्रोल पॉवरट्रेन के साथ आ रहा है. दोनों ही गियर बॉक्स उपलब्ध है मैन्युअल और आटोमेटिक.
यह पूरा मॉडल मारुती के ग्रैंड विटारा पर बेस्ड है. सबसे खास Victoris की ये है की Grand Vitara थोड़ी महगी है और Victoris की प्राइस 10.50 लाख से शुरू हो जाती है. वहीं Grand vitara की प्राइस 11.4 लाख से शुरू होती है.
वैरिएंट
इसके तीन प्राइमरी वैरिएंट है पहला पेट्रोल दूसरा CNG और तीसरा हाइब्रिड. कीमत की बात करे तो
पेट्रोल वाले की कीमत 10.50 लाख है.
CNG वाले की 11.50 लाख
Hybrid 16.37 लाख.
इसके फीचर की बात करे तो 360 कैमरा, ADAS Level 2 , फ्रंट सीट वेंटिलेशन, इलेक्ट्रिक ड्राईवर सीट, पीछे वाली सीट काफी चौड़ी है, सनरूफ आदि कई ऐसे फीचर है जो लोगो को काफी पसंद आ रहे है.
प्राइस में अंतर की बात करे तो इसके कम्पटीशन वाली कार जैसे Honda Elevate की कीमत लगभग 12.01 लाख से शुरू होती है. तो इस मामले में तो Maruti Victoris ही पहली पसंद हुई क्योकि इस विक्टोरिस को 5-स्टार क्रैश रेटिंग दी गई है.
अगर अंक की बात करे तो carwale के हिसाब से इस कार को 10 में से 7.9 अंक दिए गए है.