Overview:

: Victoris की प्री-बुकिंग 3 सितंबर 2025 से ₹11,000 में शुरू हो चुकी है.

: इसकी माइलेज 19 – 28 kmpl हो सकती है.

: यह Creta और Nexon जैसे कार को कड़ी टक्कर देगी.

आने वाले अक्टूबर महीने में मारुती कंपनी अपनी एक और शानदार SUV कार लांच करने वाली है. कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक यह कार Maruti Victoris इसी वर्ष 2025 के अक्टूबर के अंत तक लांच हो सकती है. यह एक मिड प्राइस रेंज की कार होगी जिसकी प्राइस लगभग 9 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत लगभग 20 लाख तक जाएगी.

Maruti Victoris की बुकिंग शुरू है

सितम्बर 2025 के 3 तारीख से इस कार की बुकिंग शुरू हुई है. जिनको भी यह बार बुकिंग करवानी है वो मात्र 11 हज़ार दे कर इसे बुक कर सकते है. मारुती SUV कार सेगमेंट में यह कार Brezza और Grand Vitara के ठीक बीच में पोजीशन की गई है.

कंपनी धीरे धीरे अपने सभी वैरिएंट को शो कर रही हिया. इस कार Victoris का exterior काफी शानदार और आधुनिक बनाया गया है. बाहर से देखने पर यह कार एक यूरोपीय कार की तरह लगती है. यूरोपियन स्टाइल, LED लाइट बार के लगने से यह कार एक प्रीमियम लुक दे रहे है. बाकि सभी फीचर इस कार Maruti Victoris में उपलब्ध है जैसे की एलाय व्हील और इन्फोस्क्रीन आदि.

Tata Nexon और Creta को मार्केट में कड़ी टक्कर देगी.

इस कार की सबसे खास बात यह है की यह कार Level-2 ADAS और 5-स्टार Bharat NCAP सेफ्टी के साथ आ रहा है. इस कार की इंजन 1462 cc – 1490 cc है जबकि Tata Nexon की इंजन 1199 cc से 1497 cc होती हिया. टाटा Nexon डीजल पेट्रोल और CNG तीनो में आता है जबकि यह Victoris में डीजल नहीं अत है.

माइलेज की कोम्परिजन करे तो इसका माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर जा सकता है वहीँ Hyundai Creta का माइलेज 17 किलोमीटर से 21 किलोमीटर प्रति लीटर जा सकता है. Nexon की माइलेज लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक होती है.

इसमें 5 लोगो के बैठने की जगह है. ड्राइव टाइप में इसके FWD और AWD रूपों में उपलब्ध है. यह SUV कर कुल 6 शानदार रंगों और 20 वैरिएंट में उपलब्ध होगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...