Maruti Suzuki Fronx कार को लोगो ने बहुत पसंद किया है. क्योकि इस कार की अबतक 5 लाख कार बीक चुकी है. लेकिन अब यह कार एक नए अवतार में फिर से लांच होने वाली है. रोड पर कुछ स्पॉट हुआ है जिससे यह आकलन लगाया जा रहा है की अब यह कार electrified powertrain लगी होगी.

स्पॉट हुई कार में एक और फीचर स्पॉट हुई है और वो है LIDAR sensors. यह एक ऐसा सेंसर होता है जो ADAS के फंक्शन को दुरुस्त करता है. इस पुरे मॉडल को Maruti Suzuki Fronx Hybrid कहा जायेगा.

इस कार में 1.0–1.5-litre turbo इंजन लगे होंगे. साथ ही हाइब्रिड फीचर Level 2 ADAS के होंगे. अगर हम रेगुलर Fronx की बारे में बात करे तो यह कार 7 लाख से 13 लाख तक के प्राइस रेंज में आती है. इस कार की माइलेज 21 KMPL होती है.

इस कार में 998 cc से 1197 cc की इंजन लगी हुई है. कुल 16 वैरिएंट में यह कार उपलब्ध होती है. इस कार में 9 इंच की HD टच स्क्रीन होती है और 360 डिग्री का कैमरा होता है. इसके इंटीरियर भी काफी प्रीमियम होती है. साथ ही इसमें 6 एयरबैग होते है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...