Overview:

: पेत्रोलोर सीएनजी दोनों एक साथ मिलेंगे
: एक लाख से भी कम के डाउन पेमेंट पर
: कई अलग-अलग बेहतरीन कलर में

मारुती भारत की विश्वशनीय कम्पनियों में से एक है मारुरी देश ही नहीं विदेश में भी अपने ब्रांड से मशहूर है दरअसल आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है मारुती सुजुकी के Celerio के बारे में इसके cng वर्जन के बारे में जो की आपको कम से कम कीमत में आपके घर के दरवाजे पर Maruti Suzuki Celerio की शानदार कार लगाने में मदद करेगी.

पहले अगर हम कीमत की ही बात कर ले तो मारुती के इस कार की कीमत कैश में आपको एक बार में थोडा कम होगा वहीँ आप अगर emi यानी की डाउनपेमेंट करके भुगतान करना चाहते है तो आपके लिए कुछ आसान जरूर हो जाएगा जैसे की इस कार की शुरूआती कीमत 5 लाख 64 हजार रूपये होगी वहीँ टॉप मॉडल की इसकी कीमत 7 लाख 37 हजार तक जाती है.

समझ लीजिये डाउन पेमेंट का गुणा-गणित

हलांकि डाउन पेमेंट पर आपको आसान होगा जो की एक बार में कुछ पैसा पेमेंट करने के बाद आपको मासिक के दर से पैसे देने होंगे इसमें जितना लम्बा समय रखेंगे उतना कम और अधिक ब्याज के साथ पेमेंट करना करना होगा वहीँ जितना कम अवधि रखेंगे उतना कम ब्याज लगेगा और अधिक पैसा देना होगा आमतौर पर 10 से 20 प्रतिशत तक का आपको डाउन पेमेंट करने होंगे.

Maruti Suzuki Celerio

अब इसमें मिलने वाले फीचर्स जो है उनमें मुख्य रूप से जो चीजें है जो की Maruti Suzuki Celerio को ख़ास बनाता है उनमें सबसे महत्वपूर्ण की इसमें पेट्रोल के साथ-साथ CNG वर्जन भी दिया गया है जो की लोगों को अपने तरफ आकर्षित करता है इसके अलावा जो चीजें प्रमुख है वो निम्नलिखित है.

  • इंजन क्षमता – 998 cc
  • माइलेज पेट्रोल – 26.68 किलोमीटरप्रतिलीटर
  • माइलेज सीएनजी – लगभग 35 किलोमीटर प्रतिघंटा
  • यह कार 66 bhp के साथ 89 नैनोमीटर का टार्क निकालता है.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |