Overview:
: XEV 9S में सात एयरबैग का विकल्प मिलेगा
: Mahindra XEV 9S की कीमतें 19.95 लाख रुपये से शुरू होगी.
भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra नया कार लॉन्च की है. कंपनी ने भारत में अपनी नचप तीन-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S लॉन्च की है. और Mahindra XEV 9S को 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. Mahindra XEV 9S कार महिंद्रा की लोकप्रिय XUV700 का इलेक्ट्रिक नया वर्जन है, कमाल की बात यह है की इस कार में XUV700 से ज्यादा एडवांस फीचर्स दिया गया है. जो Mahindra XEV 9S को दमदार परफॉर्मेंस पैक के लिए सबसे खास बनाती है.
Mahindra XEV 9S की बैटरी की बात करे तो कंपनी के इस कार को तीन बैटरी पैक विकल्पों में लाया गया है. जिनमे 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh शामिल है. XEV 9S के बैटरी में पावर आउटपुट 228 bhp से लेकर 282 bhp तक दिया गया है. वही Mahindra XEV 9S के सभी वेरिएंट्स 380 Nmटॉर्क देते हैं. Mahindra का कहना है की इसके टॉप मॉडल मात्र 7 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी ने Mahindra XEV 9S को अपने नये इलेक्ट्रिक डिजाइन लैंग्वेज में लॉन्च किया है. इस कार में शट-ऑफ ग्रिल, L-शेप्ड LED DRLs, वर्टिकल प्रोजेक्टर लैम्प्स और फुल-विड्थ लाइट देखने को मिलेगा.
गाड़ी के अंदर की बात करे तो XEV 9S में तीन-स्क्रीन डैशबोर्ड, सेकंड रो पैसेंजर स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, हार्मनकार्डन ऑडियो जैसे सुविधाए दिया गया है. अब सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Mahindra के इस कार में सात एयरबैग तक ऑप्शन दिया गया है. और इसमें नी एयरबैग भी शामिल है. Mahindra XEV 9S में और भी सेफ्टी फीचर्स दिया गया है जिनमे Level 2+ ADAS, ब्रेक-बाय-वायर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और इंटेलिजेंट इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस सिस्टम देखने को मिलेगा. इतना ही नही इसके टॉप वेरिएंट में महिंद्रा का Secure 360 Pro सिस्टम भी दिया गया है.
जिससे Mahindra XEV 9S में लाइव व्हीकल सर्विलांस की सुविधा मिलता है. XEV 9S की कीमत की बात करे तो Mahindra के इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतें 19.95 लाख रुपये रखी गई है ये इसकी शुरुआती कीमत है. और यह कीमत 29.45 लाख रुपये तक जाती हैं. कंपनी का कहना है की Mahindra XEV 9S मार्केट में 80 लाख रुपये तक की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवीज को टक्कर देगा. बता दे की XEV 9S की टेस्ट ड्राइव 5 दिसंबर से शुरू किया जाएगा. और इसकी बुकिंग 14 जनवरी से खुल जाएगी उसके बाद 23 जनवरी 2026 से डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.