Overview:
: इस फोन की कीमत 6GB/128GB वेरिएंट के लिए ₹12,999 है
: 8GB/128GB मॉडल ₹14,999 है.
भारत की घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी Lava एक बार फिर इंडियन मार्केट में तहलका मचाने वाली है. क्यूंकि कंपनी ने अपने Play सीरीज को इंडिया में Lava Play Max के लॉन्च के साथ बढ़ाया है. Lava का यह फोन कम कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस देता है. Lava Play Max को लेकर कंपनी का कहना है की इस फोन को अभी के युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इस फोन को जो सबसे खास बनाता है वो है कूलिंग चेंबर जोकि यह फोन कई सालों तक आराम से चल सके इसके लिए इसमें लंबे सेगमेंट-फर्स्ट वेपर कूलिंग चेंबर लगाया गया है. चलिए जानते है फोन के सभी फीचर्स.
Lava Play Max के डिजाइन की बात करे तो इस फोन को दो कलर में लाया गया है. जिसमे पहला Deccan Black और दूसरा Himalayan White है. Lava Play Max के ब्लैक वेरिएंट में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट्स है, जो इसे एक शानदार लुक देता है. जबकि फोन के व्हाइट वेरिएंट थोड़ा सादा और क्लासिक दिखाई देता है. Lava Play Max में कैमरा सेटअप वर्टिकल लेआउट में दिया गया है, इसका मतलब है की इसमें अलग-अलग कटआउट हैं. इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट लगाया गया है जो 4nm का है. Lava का यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. इससे फायदा यह होगा की फोन कॉम्बिनेशन फास्ट मल्टीटास्किंग, एप्लिकेशन तेजी से लोड करेगा.
Lava Play Max फोन में VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जो फोन को सबसे अलग बनाता है. इससे एक और फायदा यह होगा की इसमें COD Mobile, Free Fire और BGMI जैसे गेम खेलने के समय यह हीट मैनेजमेंट का काम करता है. और Play Max में 6.72-इंच का FHD+ पैनल भी दिया गया है. और यह जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इससे फोन के स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग स्मूद होती है हाथ से चलाने में भी मन लगता है.
Lava के इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 50MP का AI-सपोर्टेड मेन कैमरा दिया गया है. जिसमे Electronic Image Stabilisation (EIS) भी रहने वाला है. फोन में सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. इतना ही नही फोन के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड भी आसानी से किया जा सकता है. और Lava Play Max फोन Android 15 पर काम करता है. इस फोन के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखा गया है. जबकि 8GB/128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है.