Nothing Phone 4a और 4a Pro ये दोनों ही फ़ोन 3a के आगे की वर्शन वाला फ़ोन है सबसे पहले Nothing की 3a की थोड़ी सी चर्चा कर लेते है तो यह 3a और 3a Pro फ़ोन भी एक अच्छी फ़ोन है क्योकि इसकी कीमत 34 हज़ार और 41 हज़ार क्रमशः है. इतने प्राइस में यह फ़ोन सभी प्रीमियम स्मार्टफ़ोन वाली फैसिलिटी दे रही है. 100 मेगापिक्सेल का कैमरा 256 GB की मेमोरी 5000 mAh की बैटरी और 12 GB RAM के साथ आती है. अब कंपनी ने नया 4a और इसका प्रो भी ला रही है.
कुछ टिपस्टर से यह जानकारी मिली है की 4a और 4a Pro में भी 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलने वाला है. साथ ही प्रोसेशन इस फ़ोन में Snapdragon 7 series chipsets का लगा हो सकता है. कुछ वेबसाइट पर यह जानकारी मिली है की यह फ़ोन का डेवलपमेंट अभी चल ही रहा है. लेकिन कंपनी ने टीज़र देना शुरू कर दिया है. हम सबसे अंत में इसके कीमत की चर्चा करेंगे. उससे पहले यह जान लीजिये की यह स्मार्टफ़ोन कुल 4 रंग में उपलब्ध होगी Black, Pink, White, Yellow. 4a प्रो वाले मॉडल में eSIM की फीचर मिल सकती है.
इस Nothing फ़ोन के 4a Pro वैरिएंट में कुछ ऐसे फीचर मिलेंगे जो सिर्फ महंगे फ़ोन में ही आते है. दोनों ही वैरिएंट 12GB RAM और 256GB वैरिएंट की कीमत अलग रखी गई है क्योकि प्रो वाले फ़ोन में कई ऐसे फीचर होंगे जो नार्मल वाले में नहीं होंगे. 4a की कीमत 43,000 और इस का Pro की कीमत 49,000 हो सकती है.