गेमिंग के लिए काफी तगड़ा स्मार्ट फ़ोन लेना चाहते है तो IQOO NEO 10R 5G स्मार्ट फ़ोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है. IQOO NEO 10R 5G गेमर्स के लिए इस स्मार्ट फ़ोन में कई स्पेशल फीचर्स दिया गया है. इस स्मार्ट फ़ोन का डिजाइन डिस्प्ले और प्रोसेसर काफी शानदार मिलने वाला है अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में विस्तार से बताते है.
तो सबसे पहले कैमरे की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन के पीछे के साइड में दो कैमरा आपको देखने को मिल जायेगा. जिसमे से एक कैमरा 50MP SONY IMX882 OIS PORTAQIT कैमरा दिया गया है और दुसरे कैमरा 8MP ULTRA WIDE-ANGLE का दिया गया है. साथ ही फ्रंट कैमरा 32MP का देखने को मिलता है. और खास बात ये है की इस कैमरा में सुपर नाईट मोड भी दिया गया है.
बैटरी बैकअप और डिस्प्ले इसमे अच्छा दिया गया है इस फ़ोन में 6400mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है और साथ ही 80w का फ़ास्ट चार्जिंग भी दी गई है और फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है और 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है और गेमिंग के लिए इसमे अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया गया है और डुअल स्टीरियो स्पीकर की वजह से साउंड क्वालिटी भी अच्छी मिलने वाली है.
इस स्मार्ट फ़ोन के प्रोफमेंस और स्टोरेज फ़ोन में 1.54mm साइड बेज्ल्स देखने को मिलते है और इस फ़ोन का खास बात है ये की सबसे फ़ास्ट स्मार्ट फ़ोन होने वाला है और इनमे Snapdragon 8s Gen3 5G के साथ मिलने वाला है जो की बेहतर स्टेबिलिटी के साथ एलिट प्रोफमेंस मिलने वाली है.
इस स्मार्ट फ़ोन को दो वैरेएंट में लाया गया है 12GB+12GB रैम का सपोर्ट मिलने वाली है जबकि स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB मिलने वाले है इस स्मार्ट फ़ोन का खास बात ये है की फ़ोन का तापमान बनाये रखने के लिए इसमे 6043mm BAPOR CHAMBER दिया गया है.
अब आइये इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत में 8GB+12GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपये दिया गया है.