बीते 18 सितम्बर को एप्पल ने पूरी दुनिया में iPhone 17 मॉडल को लांच कर दिया. लांच के ठीक दो दिन बाद खरीद बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध भी हो गई है. iPhone 17 के कई रिव्यु आये है लेकिन इस फ़ोन के खरीदने के लिए जो मुंबई BKC स्थित शोरूम में लम्बी लाइन लगी हुई है वो सबसे खास है.
इस फ़ोन को खरीदने केलिए लोग रात भर लाइन में लगे रहे. सुबह जब फ़ोन मिलनी शुरू हुई तो लोगो की होड़ से लग गई. वैसे तो देखा जाये तो इस फ़ोन में कुछ ऐसा खास फीचर नहीं है. लेकिन Apple के फैन ने इसे काफी सराहा है.
iPhone 17 के वैरिएंट और कीमत
Apple iPhone 17 में कई मॉडल लांच हुए है. सबसे बेस लाइन मॉडल है. iPhone 17 इस फ़ोन की भारत में प्राइस है 8GB RAM 256GB स्टोरेज की 82,900. वहीँ 512GB स्टोरेज की कीमत 1,02,900 है. फिर iPhone Air की कीमत 256GB स्टोरेज वाली की 1,19,900 और 1TB स्टोरेज वाली की 1,59,900 है. सबसे प्रीमियम फ़ोन iPhone 17 Pro Max की 256GB स्टोरेज वाली की कीमत 1,49,900 है और इसके टॉप मॉडल 2TB स्टोरेज वाली की कीमत 2,29,900 है.
बॉक्स में सिर्फ फ़ोन और वायर मिलेंगे
जब आप यह फ़ोन खरीदकर घर लायेंगे तो इसके पैकेट में ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा बल्कि पैकेट में सिर्फ एक केबल और एक फ़ोन मिलेगा. बाकि जितनी भी अस्सेसिरिज है वो आपको अलग से खरीदने होंगे. इसका पिछला वाला फ़ोन iPhone 16 इस 17 से थोडा छोटा था. यह 17 मॉडल थोडा बड़ा है.
इसके लुक काफी आकर्षक है. कुल 5 रंग में उपलब्ध हो रहे है. लेकिन भारत में सेज रंग को काफी अहमियत मिल रही है. लोग इसे भगवा कलर कह रहे है. इस कलर की काफी डिमांड है.
यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. iPhone 17 के बेस मॉडल में 3692mAh की बैटरी उपलब्ध है. कैमरा 48 मेगापिक्सेल की है. साथ ही स्क्रीन का साइज़ 6.3 इंच है. वहीँ फ्रंट कैमरा 18 MP की है.