भारत में विकसित UPI (Unified Payment Interface) को अब ग्लोबल उपलब्धि मिलने लगी है. धीरे धीरे UPI भारत से निकलकर विदेशो में भी अपनी पहचान बनाने लगा है. कई देशो ने भारत की UPI पेमेंट को अडॉप्ट कर लिया है. लेकिन अभी सबसे अहम् खबर आ रही है की अब UPI यूरोप में भी काम करेगा. जी हाँ दोस्तों यूरोप के सेंट्रल बैंक से एक साझा हुआ है की अब यूरोप एक देशो में भी UPI से पेमेंट हो सकेगा. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह जानकारी की है की UPI और TIPS (TARGET Instant Payment Settlement) में एक करार हुआ है. यह पेमेंट अब European Central Bank (ECB) ऑपरेट करेगी.
इससे पहले UPI को फ्रांस में भी शुरू किया गया है. कुल 11 ऐसे देश है जहाँ UPI चालू हो चूका हिया. वे देश है. ओमान , फ्रांस, भूटान, मलेसिया, क़तर, सिपरस, UAE, मोरिसस, नेपाल, सिंगापुर और श्री लंका में UPI से पेमेंट हो रहीहै. अब यूरोप के सेंट्रल बैंक से भी करार हो रहा है. इसका मतलब यह हुआ की भारत की पेमेंट सिस्टम की पुरे विश्व में एक अच्छी पहचान मिल रही हिया.
UPI ने लेनदेन के मामले में अब VISA और MasterCard को भी पीछे छोड़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2023 अगस्त में UPI ने कुल 10 बिलियन लेनदेन किया.
चलिए जानते है यह UPI है क्या ? यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसमे कैश रूपये का लेनदेन नहीं होता है. यह ऑनलाइन प्रणाली पर काम करता है. इससे पेमेंट करने के कई तरीके है. सबसे पहले तो यह ID से पेमेंट होता है. फिर मोबाइल नंबर से होता है. सबसे अच्छा रास्ता है QR कोड , जी हाँ QR कोड से सबसे आसानी से पेमेंट होता है. ज्यादातर मर्चेंट QR का इस्तेमाल करते है. यह काफी सुरक्षित है. इसमें गलती होने की सम्भावना काफी कम होतीहै.