दोस्तों बिहार की राजधानी पटना के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बता दे कि अब उन्हें टिकट के लिए लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए रेलवे ने 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (ATVM) स्थापित की हैं.
वही आपको बता दे कि इन मशीनों का उपयोग करके यात्री आसानी से अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं. साथ ही आपको बता दे कि एटीवीएम का उपयोग करना बहुत सरल है. यात्री अपनी पसंद का स्टेशन, दिनांक, और ट्रेन का चयन कर सकते हैं. फिर मशीन से टिकट प्रिंट कर सकते हैं.
साथ ही पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि 43 स्टेशनों पर 127 एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं. ये मशीनें 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. और हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं. वही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए एटीवीएम फैसिलिटेटर भी हैं.
वही आपको बता दे कि इनके अलावा जल्द ही 40 अतिरिक्त एटीवीएम लगाए जाएंगे. वर्तमान में 43 स्टेशनों पर एटीवीएम मशीनें स्थापित की गई हैं. जिनमें की दानापुर मंडल के स्टेशनों पर ATVM मशीनें स्थापित की गई हैं. इनमें समाहित स्टेशन शामिल हैं पटना, राजेंद्रनगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, दिलदारनगर, पटना साहिब, झाझा, बिहार शरीफ, और लखीसराय.
साथ ही सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर भी (ATVM) मशीनें उपलब्ध हैं. इनमें हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, और बेगुसराय शामिल हैं. वही समस्तीपुर मंडल के स्टेशनों पर टिकट मशीनें लगी हुई हैं. जैसे समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मधुबनी, नरकटियागंज, सीतामढ़ी.
साथ ही धनबाद मंडल के स्टेशनों पर भी ATVM मशीनें लगी हैं. जैसे धनबाद, कोडरमा, डालटनगंज, नेसुब गोमो, गढ़वा रोड, पारसनाथ, और सिगरौली. वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के स्टेशनों पर भी ATVM मशीनें हैं. जैसे गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, और भभुआ रोड.