भारत कब तक स्पेस स्टेशन के लिए दुसरे विकसित देशो पर निर्भर रहेगा. इसलिए भारत अब अपना खुद का स्पेस स्टेशन अन्तरिक्ष में बनाने वाला है. इस स्पेस स्टेशन का नाम Bharatiya Antariksh Station (BAS) होगा. इस स्पेस स्टेशन के लिए सभी तरह की योजना पर काम किया जा रहा है. इसका डेवलपमेंट भारत का ISRO (Indian Space Research Organisation) के द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा भारत अपना पहला मानव यान भी अन्तरिक्ष में भेजेगा. इस मिशन का नाम गगनयान है.
भारतीय अन्तरिक्ष स्टेशन 5 मोड्यूल में स्पेस में स्थापित किया जायेगा. बता दें की इसका सबसे पहला मोड्यूल वर्ष 2028 में लांच किया जायेगा. वहीँ सभी फेज में सफलता मिलने के बाद यह वर्ष 2035 तक पूरी तरह से चालू हो जायेगा. यह पूरा स्पेस स्टेशन लगभग 52 टन वजनी होगा. वहीँ यह धरती पर से 400 से 500 किलोमीटर दुरी पर स्थति ऑर्बिट पर स्थित होगा.
इस स्पेस स्टेशन में कुल 3 से 6 विज्ञानिक एक साथ रह सकते है. इसके साथ भारत उन देशो के कतार में शामिल हो जायेगा जिनके पास अपना स्पेस स्टेशन है. वर्तमान में अमेरिका , रूस, यूरोप , जापान और कनाडा को अपना स्पेस स्टेशन है. लेकन अब वर्ष 2028 के बाद भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो जायेगा.
भारत का गगनयान मिशन भी काफी महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस प्रोजेक्ट के तरह पहली भारत अपने स्पेस स्टेशन में भारतीय लोगो को भेज पायेगा. साथ ही गगनयान मिशन के तहत पहली बार आम आदमी स्पेस यानि अन्तरिक्ष की यात्रा भी कर पाएंगे. वर्ष 2027 में पहला क्रू मिशन का लक्ष्य है. पहली बार इस मिशन के तहत 3 विज्ञानिक 3 दिन के लिए धरती से 400 किलोमीटर के ऑर्बिट पर जायेगा.