Overview:

: L&T और HAL मिलकर किया बड़ा काम
: भारत ने बना लिया अपना पहला स्वदेश PSLV Rocket
: अगले साल के शुरुआत में ही होगा लांच

PSLV Rocket : भारत के दो अब्दे दिग्गज कंपनी HAL यानि की हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड वहीँ दूसरा जो की कंस्ट्रक्शन का बेताज बादशाह है नाम है L&T यानि की लार्सेन एंड टुब्रो इन दोनों ने जो कारनामा किया है उसे भारत सदियों तक याद रखेगा दरअसल दोस्नों कंपनी और इसरो के सहयोग से बिलकुल स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल से देश का पहला PSLV रॉकेट तैयार किया गया है.

हलांकि इसके भेजने यानी की लांच होने पर विचार-विमर्श हो रहा है इस साल नहीं लेकिन अगले साल यानि की साल २०२६ के पहले से दुसरे महीने तक इसे अन्तरिक्ष में भेज दिया जायेगा वहीँ इसके सम्बन्ध में कंपनी के अधिकारी के द्वारा बताया गया है की अगले साल बड़ी संख्या में रोकेट लांच होंगे जिनमें की 2 से 3 तो शुरुआत में ही हो जायेंगे.

PSLV Rocket

बहुत कम देश के पास है यह सुविधा….

इससे भारत को बहुत लाभ मिलेंगे और अलग-अलग स्तर पर लाभ मिलेंगे उदाहरण से समझे तो भारत इससे आत्म निर्भर भी बनेगा इतना ही नहीं राकेट बनाने की इससे लागत भी कम होगी और लगभग सभी पार्ट भारत में ही बनेंगे वहीँ साथ ही लॉन्चिंग की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी लाखो युवाओं को इसके जरिये नौकरी मिलेगी भारत वैश्विक तौर पर मजबूत होगा अभी यह सुविधा अमेरिका चीन रूस के अलावा कुछ ही देश है जिसके पास उपलब्ध है.

अब इस राकेट का पूरा काम हो गया है लगभग आखिरी चरण में ही है जो की राकेट आसमान छूने को तैयार है अगले साल जब यह लांच हो जाएगा तो इसके साथ ही एक से एक राकेट कतार में है जो लांच होगी जब यह लांच हो जाएगा और सफल हो जाएगा तो भारत के लिए बहुत ही गर्क का पल होगा.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |