Huawei Mate X7 : HUAWEI कंपनी ने कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन सीरीज चल रहे है. इसी में एक सीरीज है Mate सीरीज. मेट सीरीज पहले नार्मल फ़ोन लाती थी लेकिन अब इसी सीरीज के द्वारा फोल्डेबल फ़ोन आने लगा है. Mate सीरीज की सबसे पहली फोल्डेबल फ़ोन थी HUAWEI Mate X6 अब एक और Huawei Mate X7 लांच हो रही है. यह फ़ोन भी फोल्डेबल है. यह Mate Series का दूसरा फ़ोन है जो फोल्ड फीचर के साथ आती है.

Huawei में Mate के अलावा Pura Series, Nova Series और P Series के स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है. Mate सीरीज के लेटेस्ट फ़ोन X7 की बात करे तो यह फ़ोन तीन रंग में उपलब्ध होगा. Brocade White, Nebula Red, Black ये तीनो रंग में यह फ़ोन दोनों फोल्ड पर एक अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध होगी.

इस फ़ोन का फोल्ड होने के बाद 73.8 mm की चौराई होती है. वहीँ बिना फोल्ड हुए इसकी चौराई 144.2 mm होगा. ऊपर से निचे की लम्बाई इस फ़ोन की 156.8 mm होगी. इस फ़ोन की फोल्ड होने के बाद मोटाई 9.5 mm और बिना मोड के 4.5 mm मोटाई होगी. बैटरी के साथ इस फ़ोन का वजन 236 g है. इसी में स्क्रीन साइज़ की बात करे तो मेन स्क्रीन 8 इंच की और कवर स्क्रीन 6.4 इंच की होगी. रेसोल्यूशन इस HuaWei फ़ोन की 2416 × 2210 हिया.

यह हुआई का पहने EMUI 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. इसमें कोई एक्सटर्नल बढ़ाने की जरुरत नहीं होगी क्योकि यह Huawei Mate X7 16 GB RAMऔर स्टोरेज स्पेस इसकी 512 GB होगी. इसमें कुल 3 कैमरा लगे होंगे. एक कैमरा 50 MP का दूसरा कैमरा 40 MP और तीसरा कैमरा 50 MP का होगा. फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8 मेगापिक्सेल का फोल्ड के बाद और अन फोल्ड हुए भी 8 MP का कैमरा होगा. बैटरी इस फ़ोन की 5600 mAh की होगी. यह बैटरी 50 W के चार्जर को सपोर्ट भी करेगी.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...