125 cc के इंजन के रेंज में स्पोर्टी लुक में Honda कंपनी लेकर आ रही है एक और शानदार बाइक. यह बाइक वर्ष 2026 में भारत में लांच हो सकती है. अभी दुसरे देशो में यह बाइक चल रही है. यह बाइक जापान और यूरोप में लोगो को खूब भा रही है. तो अब हौंडा कंपनी ने फैसला किया है की इस Honda CB125R को एक नए रंग और नया लुक में लांच किया जाये. जी हां दोस्तों अब यह बाइक 4 नए कलर में उपलब्ध होगी. इसी की जानकारी आज हम निचे लेंगे.

सबसे पहले तो यह जान लीजिये की भारत में अभी यह बाइक नहीं लांच हुई है लेकिन जापान और यूरोपीय देशो में इस Honda CB125R को नए लुक के साथ दिखाया गया है. जानकारी है की सिर्फ रंग बदला गया है लेकिन अन्दर के मैकेनिक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वो 4 नए रंग में   Matt Lucent Silver Metallic, Matt Pearl Diaspro Red, Zefiro Blue Metallic और Matt Rock Gray रंग भी शामिल हो गया है. नए रंग के साथ यह बाइक पहले से ज्यादा और आकर्षक हो गई है.

यह बाइक Honda CB300R से बड़ा देखने में लगती है. CB125R में 125cc का इंजन लगा हुआ है. इसमें सिंगल सिलिंडर और लिक्विड कूल्ड सिस्टम लगे हुए है. 15 bhp का ताकत यह बाइक जेनरेट करती है. इसमें 5 गियरबॉक्स होता है. और सभी गियरबॉक्स मैन्युअल है. भारत में में लांच को लेकर अभी तक कंपनी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है. अगर आपको इस तरह की बाइक पर चढ़ना है तो आप 125 CC इंजन में CB125 Hornet, SP 125, Shine 125 जैसे विकल्प उपलध है.

भारत में Honda CB 125 Hornet की कीमत 1,03,573 से शरू हो जाती है. यह 55 किलोमीटर प्रति लीटर और 5 गेअर्बोक्स्के साथ आती है. भारत में इस हौंडा के बाइक को काफी पसंद किया जाता है. उम्मीद यह की जा रही है की Honda CB300R भी भारत में जल्दी ही लांच हो जाये.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...