Holi special trains Bihar: दोस्तों होली के उत्सव के मौके पर बिहार रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. बता दे कि रेलवे के द्वारा 20 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाने में मदद करेगी. इससे पहले भी 31 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. जिससे अब कुल 51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
वही आपको बता दे कि इन ट्रेनों में दरभंगा-सहरसा समेत अन्य रूटों की ट्रेनें भी शामिल हैं. उनमें से 08821 रांची-गोरखपुर ट्रेन 22 मार्च को रांची से प्रस्थान करके गोरखपुर पहुंचेगी. और इसकी वापसी में 08822 गोरखपुर-रांची ट्रेन 24 मार्च को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी.
इन स्पेशल ट्रेनों का संपूर्ण समयसारिणी निम्नलिखित है.
- 08825 शालिमार-दरभंगा 23 मार्च
- 08819 टाटा-सहरसा 23 मार्च
- 08838 रांची-जयनगर 28 मार्च
- 08853 टाटा-सहरसा 18 से 5 अप्रैल तक
- 08855 टाटा-बरौनी 19 मार्च से 2 अप्रैल तक
- 08857 टाटा-बरौनी 29 से 19 अप्रैल तक
- 04536 अंबाला कैंट-कटिहार 22 मार्च
- 07221 सिकंदराबाद-दरभंगा 21 एवं 26 मार्च
- 07229 काचीगुडा-रक्सौल 22 मार्च
- 04022 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 21 मार्च
- 03043 हावड़ा-रक्सौल 23 मार्च
- 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 29 मार्च एवं 5 अप्रैल
यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए समय सारिणी में दिए गए समयों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि वे अपने लक्ष्य तक समय पर पहुंच सकें. इस अवसर पर यात्रियों को सुनिश्चित किया जाता है. कि वे सुरक्षित रूप से यात्रा करें. और कोविड-19 के प्रति सावधानी बरतें.