Overview:

: पेट्रोल वाले से सस्ते में मिलेंगे यह बाइक
: Hero Splendor Electric के आने से पर्यावरण होगा बेहतर
: 2027 में आने की चल रही है [पूरी तैयारी

Hero Splendor Electric Bike : हीरो का स्प्लेंडर पुरे देश भर में अपने मशहूर फीचर्स और क्षमता के वजह से फेमस है एक घर छोड़कर आपको यह बाइक मिल जायेगी इसे बाइक का राजा भी कहा जाता है अब हर कंपनी अपना एलेक्ट्र्रिक वर्जन ला रहा है तो हीरो कहाँ पीछे रहने वाला है हीरो भी अपनी तैयारी शुरू कर दिया है इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर Hero MotoCorp बड़ी तैयारी में है अगले 2 साल के अन्दर स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वर्जन बाज़ार में उतार देगा.

बैटरी रहेगा दमदार सिंगल चार्ज में…

Hero MotoCorp जो की यह बाइक लाने जा रही है स्प्लेंडर का बाइक इलेक्ट्रिक वर्जन में आने वाला है इसका बैटरी पावरफुल होगा जो की इसमें आपको 3000W मोटर और 4.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी जायेगी यह बैटरी की पॉवर से हीरो का यह बाइक का रेंज 200 से 250 किलोमीटर तक आराम से पंहुच जाएगी यह बाइक अच्छे सड़कों पर चलाने के लिए एकदम बेहतरीन साबित होगी.

Hero Splendor Bike

हलांकि अभी तक इसके लांच करने की तिथि का एलान नहीं किया गया है लेकिन इसके बारे में बताया गया है की अगले 2 साल यानि की साल 2027 तक बाज़ार में आपको देखने को मिल जायेगी इसमें एक से एक बेहतरीन फीचर्स भी दी जाएगी जिसमें की TFT डिस्प्ले यह डिस्प्ले इस गाड़ी को हाईटेक बनाएगी इस पर हर चीज का जानकारी आपको दिखाई देगी इसके अलावा इसमें टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रखी गई है कई कलर में आयेंगे इसके भी उम्मीद जताई गई है.

क्या होगी शुरूआती कीमत

साथ ही अगर हम हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक की प्राइस की बात करें तो इस बाइक का शुरूआती कीमत १ लाख ३० हजार से शुरू होगा वहीँ डेढ़ लाख तक टॉप मॉडल की कीमत होगी इसके अलावा लोगों के सुविधा के लिए कंपनी फाइनेंस का भी सुविधा देगी अगर आप चाहे तो कम से कम डाउन पेमेंट करके आप इसे खरीद सकते है बाकी अधिक जानकारी के लिए आप हीरो के अधिकारिक वेबसाइट या नियर शो रूम पर विजिट कर सकते है.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |