Hero कंपनी में अगर स्प्लेंडर के बाद कोई बाइक लोगो को सबसे ज्यादा पसंद आई है तो वो है Xtreme मॉडल. यह बाइक युवाओ को काफी पसंद आ रही है. कंपनी भी इसमें लगातार बदलाव कर रही है. इस बार कंपनी ने नया अवतार में Combat Edition लांच किया है. अपने पुराने मॉडल से इस नए वाले में कई बदलाव किये गया है. जैसे की हेडलाइट में बदलाव , रंग में बदलाव.
Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition वाला मॉडल नए कंसोल के साथ आया है. इसके अलावा रीडिंग मोड और क्रूज़ कण्ट्रोल भी अपडेट दिया गया है. अन्दर के यांत्रिक कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2 नए शेड के रंग में यह बाइक उपलब्ध कराई गई है. पहले से दो कलर में बाइक उपलब्ध थी Kevlar Brown और Neon Shooting Star लेकिन अब Matt Shadow Grey और Matt Slate Red नया रंग जोड़े गए है. इंजन वही रहेंगे 163.2cc की साथ ही टर्क और पॉवर पुराना वाला ही जेनरेट होगा.
अब अगर हेडलाइट की बात करे तो Combat Edition में हेडलाइट में बदलाव किया गया है. इस वैरिएंट का Headlight हीरो की दूसरी बाइक Hero Xtreme 250R से लिया गया है. अब पहले से ज्यादा चमकीला दिखेगा. Xtreme 160R 4V Cruise Control की कीमत 1,34,100 और Xtreme 160R 4V Combat-Edition की कीमत 1,42,000 रखा गया है. डैशबोर्ड में LCD स्क्रीन नए तरीके का दिया गया है. इसमें 17-inch alloy wheels लगे होंगे . इस बाइक का बेस वैरिएंट Hero Xtreme 160R 4V की कीमत मात्र 1,30,107 (Ex-Showroom price) है. लेकिन जैसे ही Combat Edition में जाते है वैसे ही कुछ हज़ार रूपये एक्स्ट्रा देने होंगे. Bikewale के अनुसार EMI पर यह बाइक मात्र 4,463 में अपने घर ला सकते है.
इस बाइक की माइलेज भी काफी अच्छी है 46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भारत में कम नहीं होती. साथ ही स्टाइलिश लुक भी दिया गया है. 5 मैन्युअल स्पीड के साथ यह बाइक आ आरही हिया.