Overview:
: ₹2,510 की EMI पर लाये अपने घर
: ५ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है
: 2 वेरिएंट में उपलब्ध
Hero कंपनी ऑटो सेक्टर में अपना धुरंधर बाइक और स्कूटर के लिए जानी जाती है हीरो का स्प्लेंडर बाइक आज हर लोगों के दिलो पर राज कर रहा है लेकिन आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है हीरो के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Optima CX2 जो की अपने बेहतरीन फीचर्स और तगड़े लुक के लिए जानी जाती है यह बाइक डेली बेसिस पर अपने रोजमर्रे की काम के लिए बेहतरीन साबित होते दिख रहा है.
आज से करीब 4-5 साल पहले आई बाइक Hero Optima CX2 आज भारत के कोने-कोने तक पंहुच चुकी है इसका कीमत भी आम आदमी के बजट में आराम से फिट बैठता है और सबसे बेहतरीन की इसका emi जो की महज 20 हजार रूपये के डाउन पेमेंट पर भी आप इस बाइक को अपने घर ले आ सकते है इसमें आपको 2 वेरिएंट भी मिल जायेंगे single-battery व dual-battery यह काफी हल्का स्कूटर है आराम से इसे आप हैंडल कर सकेंगे इसे चलाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

एक चार्ज में 89 Km का सफर
इसकी रेंज की बात करें तो हीरो का यह स्कूटर Hero Electric Optima CX 2.0 जो की 89 किलोमीटर प्रतिचार्ज के हिसाब से चलती है मतलब एक चार्ज पर आराम से 90 किलोमीटर का सफर कर पाएंगे बैटरी पर 4 साल का वारंटी मिलता है कुछ भी होने पर रिपेयर किया जाएगा 2 Kwh की बैटरी क्षमता होगी एवं इसका अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक का ही रखा गया है 1.2 kW का मोटर पॉवर होता है.
2 खुबसूरत रंगों में उपलब्ध
फिलहाल ये बाज़ार में 2 खुबसूरत कलर में उपलब्ध है जिनमें की मैरून और ब्लू दोनों कलर खूबसूरती से भरा हुआ है इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स के तौर पर ब्रेकिंग प्रकार कॉम्बी ब्रेक सिस्टम एवं स्पीडोमीटर डिजिटल के साथ ट्रिप मीटर भी डिजटल लगाया गया है गियरबॉक्स इसमें ऑटोमेटिक रहते है एवं कोम्बी ब्रेक के साथ 93 किलोग्राम का इसका कुल वजन है चार्जिंग के बारे में बताया गया है की ५ घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है.