भारत में Royal Enfield के बाइक बुलेट का अलग ही क्रेज है. लेकिन अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी Harley-Davidson ने भी अपना मार्केट बनाया हुआ है. अब Harley-Davidson एक सस्ती बाइक भारत में लांच करने जा रही है. इस बाइक की कीमत 1 लाख 80 हज़ार के आसपास के होगी. जब से यह खबर आई है तब से बुलेट वाले सोच रहे है की अब क्या करे. क्योकि Harley-Davidson की यह बाइक भी 350 cc की इंजन वाला होगा.
350cc Harley-Davidson की डायरेक्ट कम्पटीशन Royal Enfield Classic 350 से होगी. इस बुलेट की बात करे तो इसकी कीमत 1.8 लाख से शुरू होती है. यह Classic 350 माइलेज लगभग 41 किलोमीटर प्रति लीटर का देता है अब देखना है की 350cc Harley-Davidson कितनी की माइलेज देगा. दोनों ही बाइक में 350cc की इंजन लगी होगी. इस बुलेट का टॉप मॉडल 2.15 लाख का आता है.
कई वेबसाइट पर यह क्लेम किया जा रहा है की यह भारत की सबसे सस्ती Harley-Davidson होगी. शुरुआती जानकारी यह पता चला है की इस बाइक का एक ही वैरिएंट लांच होगा. इस बाइक के फ्यूल टंकी की कैपेसिटी 13 लीटर की होगी. ऐसा लगता है की माइलेज में यह बाइक Royal Enfield के सामने नहीं टिक पायेगी क्योकि Harley-Davidson की माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास हो सकती है जबकी बुलेट की माइलेज 40 से भी ऊपर है.
350 CC Harley-Davidson की अधिकतम स्पीड 150 Km/h होगी. सेल्फ स्टार्ट के साथ त्युब्लेस टायर आएगा. डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जायेगा. यह बाइक अगले वर्ष 2026 के मार्च महीने तक लांच हो सकती है. यह Harley Davidson समय समय पर डिस्काउंट ऑफर भी लाती रहती है. अभी हाल ही में कंपनी ने Harley-Davidson X440 पर डिस्काउंट ऑफर शुरू किया था.
सस्ती Harley-Davidson के आ जाने से तीन कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. उस कड़ी में सबसे ऊपर आता है Royal Enfield का उसके बाद नाम आता है Triumph का फिर आता है हौंडा का.