Overview:
: Google Pixel 10 Pro XL में बैटरी और स्क्रीन रिप्लेस करना काफी आसान होगा.
: EMI पर यह 5,209 की मिल जाएगी.
: 48 MP कैमरा है और 1TB तक स्टोरेज मिलती है.
Google की सबसे लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन Google Pixel 10 Pro XL में वैसे तो कई खासियत है लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है वो खासियत शायद ही आपको किसी दुसरे फ़ोन में मिलेगी. जी हाँ हाल ही में एक विडियो जारी हुआ जिस वीडियो दिखाता है कि इस Pixel 10 Pro XL की बैटरी आसानी से बदली जा सकती है.
कई वर्ष पहले जब फ़ोन छोटा हुआ करता था तब फ़ोन की बैटरी आसानी से बदल दी जाती थी. वो जमाना Nokia और Samsung के छोटे वाले का था. लोग अक्सर खुद से बैटरी निकाल कर बदल लेते थे. लेकिन फिर जब से स्मार्टफ़ोन का आगमन हुआ बैटरी फ़ोन के अन्दर ही फिक्स कर दी गई. लेकिन अब गूगल ने अपनी सबसे लेटेस्ट फ़ोन में इस काम ज्यादा आसानी हो सकता है.
स्क्रीन और बैटरी को निकलना आसान
स्मार्टफ़ोन एक काम्प्लेक्स डेसिंग से बना फ़ोन होता है. इसलिए इस फ़ोन में बैटरी और स्क्रीन बदलना मतलब सर्विस सेण्टर के पास जाना जैसा है. लेकिन गूगल ने स्क्रीन बदलना भी आसान कर दिया है.
अभी कुछ ही दिन पहले Apple ने अपना सबसे लेटेस्ट फ़ोन iPhone17 के सारे वैरिएंट लांच किया. सबसे खास बात यह आपको बताऊ की iPhone 17 में कुछ भी खास फीचर नहीं है. फीचर के हिसाब से Google Pixel 10 Pro XL ज्यादा फीचर दे रही है. आइये जानते है.
Google Pixel 10 के वैरिएंट
अगस्त महीने में Google Pixel 10 Pro XL का लांच हुआ था. एप्पल की मुकाबले इस गूगल के फ़ोन को ज्यादा रेस्पोंसे मिली है. इस Pixel 10 के कई वैरिएंट हिया.
Pixel 10
Pixel 10 Pro
Pixel 10 Pro XL
Pixel 10 Pro Fold
मतलब यह की गूगल अपने फ़ोन को फोल्ड में भी लांच कर रहा है लेकिन iPhone ने कुछ भी नहीं किया. इस बार Apple ने सिर्फ कैमरा और रंग बदल कर फ़ोन को लांच कर दिया.
कुछ शानदार फीचर
Google Pixel 10 Pro XL की कीमत लगभग 1,24,999 रुपया है. अगर आप EMI पर खरीदने की सोच रहे है तो आप 5,209 प्रति महीने के हिसाब से ले सकते है. स्क्रीन साइज़ की बात करे तो प्रो का स्क्रीन साइज़ 6.3 है और Pro XL का स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच है.
इस फ़ोन में 48 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. साथ ही 16 GB के RAM और 256 GB के स्टोरेज से यह फोन शुरू हो जाती हिया. ऊपर 1TB स्टोरेज और 16 GB RAM तक जाती है. इसकी बैटरी 5200 mAh की है. यह 45 वाट का वायर चार्जिंग सपोर्ट करती है और 25 वाट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.