First Starbucks in Bihar: दोस्तों पटना जो की बिहार की राजधानी है. अब एक नई विकाश की ओर बढ़ रहा है. बता दे कि पटना में नवाचित मेगा मॉल का निर्माण जोरों से चल रहा है. और यह मॉल बिहार के पहले स्टारबक्स को अपने दरवाजे खोलेगा. यह मॉल पटना के मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों में स्थित होगा.
वही आपको बता दे कि पटना में इस मॉल को शानदार तरीके से तैयार किया जा रहा है. और इसका उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. साथ ही बता दे कि इस मॉल में Ginger Hotel, IHCL ग्रुप का दूसरा होटल भी शामिल होगा.
वही इस मॉल के उद्घाटन से पटना के लोगों को नए खरीदारी और मनोरंजन के साथ-साथ अधिक रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इसके साथ ही शहर की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. और बिहार का विकास गति से आगे बढ़ेगा.