Harley-Davidson X440 बाइक पर तगड़ी डिस्काउंट दिया जा रहा है. bikewale से मिली जानकारी के अनुसार इस मॉडल पर कुल 25 हज़ार का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. Harley-Davidson X440 के इस बाइक के बेस मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. कई रिपोर्ट के अनुसार बेस वैरिएंट की कीमत 2,34,516 से शुरू हो रही है. लेकिन अब 25,000 के डिस्काउंट के साथ यह रेसर बाइक और सस्ती हो गई है.

आपको जानकारी दे दें की Harley-Davidson X440 की एक न्यू मॉडल हाल ही में लांच की गई है. जी हाँ दोस्तों Harley-Davidson X440 T मॉडल अब भारत में लांच कर दिया गया है. यह नया मॉडल में कई नई फीचर जोड़ी गई है. साथ ही अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी बाइक देखने में लग रही है. X440 T  के टेल सेक्शन को काफी और अच्छा बनाया गया है. इसके अलावा नए कलर कॉम्बिनेशन के साथ लांच किया गया है. इस नए वाले मॉडल की कीमत  2,79,500  रखी गई है.

चलिए अब Harley-Davidson X440 की बात करते है तो इस बाइक पर डिस्काउंट की जानकारी तो आपको मिल ही गई है. आगे आपको बता दें की Base Denim वैरिएंट पर यह 25 हज़ार का ऑफर मिल रहा है. इस बाइक में 440 cc की इंजन लगी हुई है. माइलेज की बात करे तो यह X440 कुल 35 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. इसमें 6 मैन्युअल स्पीड गियर बॉक्स है. लगभग 13 लीटर की इसकी फ्यूल टंकी है और Royal Enfield’s Classic 350 की सबसे प्राइम कॉम्पिटिटर में से एक है. लेकिन इस बाइक की कुछ ड्राबेक भी है जिसे हम निचे डिस्कस करेंगे.

Harley-Davidson X440 Discount offer
Harley-Davidson X440 Discount offer

जब यह बाइक हाई स्पीड पर जाती है की थोड़ी सी विब्रेट करने लगती है. सकारात्मक पहलु की बात करे तो यह बाइक हाईवे पर काफी स्मूथ चलती है. रोड ग्रिप इस बाइक की काफी अच्छी है. इसके 2 वैरिएंट है और दोनों में ही डिस्क ब्रेक दिए गए है. जब से इस बाइक पर 25 हज़ार का डिस्काउंट दिया जा रहा है तब से यह लोगो को काफी भा रहा है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...