दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत तीन मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इनमें जनकपुरी पश्चिम से आर्के आश्रम, तुगलकाबाद से एरोसिटी, और पिंक लाइन की मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर शामिल हैं. आज हम इस पिंक लाइन की मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर पर बात करेंगे.
वही आपको बता दे कि दिल्ली के पिंक लाइन विस्तार प्रोजेक्ट के तहत मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का 80% तक कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही आपको बता दे कि इस कॉरिडोर की पूरी लम्बाई 12.31 किमी. है. जैसे ही यह मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा होगा. वैसे ही दिल्ली मेट्रो को पहला रिंग लाइन देखने को मिलेगी.
वही आपको जानकारी दे दे कि मजलिस पार्क से मौजपुर तक फैलती हुई यह पिंक लाइन कॉरिडोर वर्तमान मेट्रो नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाने का महत्वपूर्ण हिस्सा है. साथ ही इसका 80% तक काम अब पूरा हो चुका है. जिसमें से कुछ स्टेशन जैसे जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक का 2.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा पूरी तरह तैयार हो चूका है.
दिल्ली में DMRC द्वारा कई मेट्रो लाइनों के प्रस्ताव और कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. DMRC फेज 4 के अंतर्गत Lajpat Nagar से Saket G-Block की गोल्डन लाइन का निर्माण शुरू हो चुका है. इंडरलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन कार्य भी जारी है. इसके अतिरिक्त रेड लाइन पर Rithala से Narela और Narela से Kundli तक एक्सटेंशन की योजना है.