अगर आप इसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो दिखने में स्पोर्टी हो चलाने में आरामदायक हो और सड़क पर अपना एक अलग ही पहचान बनाए तो HERO एक्सट्रीम 125R एक अच्छा ऑप्शन होगा. आपके लिए हीरो सीरीज पहले से ही अपने लुक और कंट्रोल के लिए जानी जाती हैं और Hero Xtreme 125R एडिशन को और भी स्टाइलिश डिजाइन और ग्राफिक्स के साथ लाया गया हैं।
हीरो एक्सट्रीम 125R में 124.7cc का इंजन दिया गया है जो स्मूद राइड और ठीक – ठाक माइलेज दे देती हैं यह बाइक 66 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं इसका ट्रेशमिशन की बात करे तो 5 स्पीड मैनुअल है जबकि इसका कर्ब वजन 136 किलोग्राम है. और इस बाइक की फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 10 लीटर हैं. और यह एक बार फूल टैंक करवाने पर 660 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है हीरो बाइक की पावर पर परफोर्मेंस की बात कर तो इसमें अधिकतम पावर 11.4 @ 8250rpm और अधिकतम टॉर्क 10.5NM @ 6000rpm है. इस बाइक की टॉप स्पीड आपको 95 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं यह बाइक आपको 4 अलग – अलग रंगों में देखने को मिलेगा. इस सेगमेंट में इसका टक्कर मुख्य से Honda CB 125 होर्नेट और TVS Rider 125 से पड़ता है.
हीरो एक्सट्रीम 125R की एक्स – शोररूम की कीमत 90,677 रूपये है जबकि इसका टॉप मॉडल की कीमत 1,06,154 रूपये हैं अगर आप के पास एक साथ पैसे नहीं हैं तो आप इसे आसान EMI पर हीरो की इस बाइक को अपने घर ल सकते है अब बात करे फाइनेंस की तो 10,000 से 30,000 तक की डाउन पेमेंट पर आप 5000 से 6000 की मासिक किस्तों पर आसानी से घर लाई जा सकती है.