Mahindra XUV 7XO : अभी हाल ही में TATA ने अपनी Sierra पेश की थी. उसी वक्त महिद्रा ने भी एक EV को सामने लाया था Mahindra XEV 9S. लेकिन अब Sierra का असली टक्कर महिंद्रा के नए XUV मॉडल से होने वाली है. और वो कार का नाम है Mahindra XUV 7XO 2026. यह कार भी महिंद्रा के दुसरे मॉडल की तरह बाज़ार में तहलका मचाने वाली है. सबसे पहले यह जानिए की इस गाड़ी को 5th Jan 2026 को लांच किया जायेगा. लेकिन जो लोग इसे खरीदना चाहते है वो 15 दिसम्बर से बुकिंग कर सकते है. जो लोग प्री बुकिंग में हिस्सा लेंगे उनको पहले डिलीवरी मिलेगी.

इस कार का प्राइस 15 लाख से शुरू होकर 26 लाख तक होगा. इस कार को कुल 3 वैरिएंट है और साथ ही सभी वैरिएंट के अलग अलग 2 वैरिएंट है. MX वैरिएंट की कीमत 14 लाख से शुरू होकर 14.80 लाख तक है. वहीँ AX5 वैरिएंट की कीमत 18.10 लाख से 18.90 लाख तक है और अंत वाली टॉप वैरिएंट AX7 20 लाख से शुरू होकर 21 लाख तक होगी. प्राइस के लिहाज से देखे तो यह गाड़ी TATA Sierra को कड़ी प्रतिस्पर्धा देगी. क्योकि TATA Sierra भी 11.49 लाख से शुरू होकर 18.49 लाख प्राइस रेंज में आती है. Sierra मार्केट में लांच हो चुकी है और डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है.
Mahindra XUV 7XO ने फिर से अपनी टीज़र दिखाकर 15 दिसम्बर से बुकिंग के लिए घोषणा की है. इस बार के टीज़र में मैरून रंग का डिजाईन दिखाई दिया है. बुकिंग अमाउंट मात्र 21,000 रुपया रखी गई है.