Bihar weather: दोस्तों बिहार के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलने की आशा है. बता दे कि तापमान में गिरावट आ गई है और बारिश के अलर्ट से अब मई महीने में राहत की उम्मीद है. वही तापमान की कमी से जलस्तर भी नीचे जा रहा है. लेकिन पानी की समस्या अब शहरी क्षेत्रों में भी संभावित है.

वही आपको बता दे कि मौसम विभाग ने 6 से 11 मई तक बारिश की संभावना जताई है. जिससे हर कोई खुश है. साथ ही गर्मी से तंग लोग अब राहत की उम्मीद कर रहे हैं. वही किसान भी अपनी फसलों को लेकर बहुत खुश हैं. साथ ही बारिश होने से जलस्तर बढ़ेगा. जिससे पेयजल की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकती है.

वही इस समाचार से किसान खुश हैं क्योंकि उनके खेतों में मूंग की फसल लगी हुई है. जो बारिश के आभाव में पीड़ित है. इसलिए बारिश का अलर्ट उनके लिए बड़ी खुशख़बर है. क्योंकि उनकी मूंग की फसल को बचाने की आशा है. वही अनुमान के अनुसार मौसम विभाग ने बताया है कि 6 से 11 मई तक मेघ हो सकता है.

साथ ही आपको बता दे कि चक्रवाती परिसंचरण की वजह से उत्तरी भारतीय उपहिमालय के पास वर्षा की संभावना है. इससे झारखंड, उड़ीसा, और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है. वही बिहार में भी बारिश के अनुमान हैं. जिसके साथ हल्की गरजन भी हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात का खतरा भी है.

वही आपको बता दे कि मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, और मुंगेर में हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आंधी, बारिश, और वज्रपात का चेतावनी दिया है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...