Bihar tourism development: दोस्तों बिहार के पर्यटन क्षेत्र में एक नया सवेरा आने वाला है. बता दे की बिहार के प्रमुख शहरों में 5 फाइव स्टार होटलों के निर्माण से पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएँ मिलने की खुशखबरी है. साथ ही बता दे की बिहार के गया जिले में पहले ही दो फाइव स्टार होटल तैयार हो चुके हैं. और वही राजधानी पटना में तीन अन्य होटलों पर काम तेजी से चल रहा है.

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने बोधगया में होटल संचालकों को इस बारे में जानकारी दी और नई पर्यटन नीति के तहत होटल थीम पार्क आदि बनाने पर राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए तक के अनुदान की घोषणा की.

पर्यटन नीति 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली थी. इस नीति के तहत पटना के पाटलिपुत्र अशोक बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस में फाइव स्टार होटलों का निर्माण किया जा रहा है. वही बता दे की ये होटल पीपीपी मोड पर विकसित किए जाएंगे.

इस नई पर्यटन नीति से बिहार के पर्यटन क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा. विश्व स्तरीय होटलों के निर्माण से न केवल देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी बल्कि राज्य के आर्थिक विकास में भी सहायक होगा.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...