Bihar New Glass Bridge: दोस्तों बिहार राज्य का ग्लास ब्रिज पूरे देश में विख्यात है. साथ ही आपको बता दे कि यह शानदार ग्लास ब्रिज बिहार राज्य के राजगीर में स्थित है. वहीं आपको बता दे कि राजगीर में स्थित इस गिलास ब्रिज के सफलता को नजर में रखते हुए अब बिहार में एक और शानदार गिलास ब्रिज का निर्माण जल्द ही किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि इस शानदार ग्लास ब्रिज का निर्माण बिहार राज्य के राजगीर में ही किया जायेगा. उधर इसकी घोषणा करते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस शानदार ग्लास ब्रिज बनाने का निर्णय पर्यटकों की संख्या को देखते हुए किया गया है. और इस प्रोजेक्ट पर कार्य भी किया जा रहा है.
वही आपको बता दे कि यह निर्माण होने वाला ग्लास ब्रिज पहले वाला ग्लास ब्रिज से काफी लम्बा और शानदार होगा. साथ ही आपको बता दे कि इस नए ग्लास ब्रिज के निर्माण का कारण है पर्यटकों की संख्या दरअसल पहले से निर्माण जो ग्लास है उसमें लोगों की ज्यादा भीड़ हो जाती है. जिसके कारण एक और ग्लास ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है.
साथ ही इस शानदार ग्लास ब्रिज के निर्माण से बिहार राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोग घुमने आएँगे और इससे टूरिजम सेक्टर में भी बिहार राज्य फुर्ती से आगे बढ़ेगा. और साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. वही बिहार का राजगीर पहले से ही एक बढ़िया टूरिज्म का केंद्र है और अब इस नए ग्लास ब्रिज के निर्माण से टूरिजम की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.