Bihar infrastructure development: दोस्तों बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. बता दे कि साल 2024 में बिहार को कई लंबित परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. जिससे रोड कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इन सिक्सलेन और फोरलेन सड़कों के बनने से बिहार का इंफ्रास्ट्रक्चर वर्ल्ड क्लास बनेगा.
वही पटना रिंग रोड का कन्हौली-रामनगर, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, नरेनपुर-पूर्णिया, अररिया-गलगलिया, पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल और पटना-गया-डोभी सड़कें मुख्य हैं. इनके बनने से बिहार के कई जिलों का आवागमन बेहतर होगा.
रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के बाद से राजधानी पटना से किसी भी हिस्से में 5 घंटे से कम का समय लगेगा. जो राज्य के लिए एक नया कीर्तिमान होगा. इन सड़कों के बनने से पश्चिम बंगाल झारखंड और नेपाल से बिहार की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
वही इस रोड कनेक्टिविटी से राज्य का आर्थिक और सांस्कृतिक विकास होगा. बिहार को मिलने वाली इन सौगातों के बाद लोगों के आवागमन में बेहतरी होगी. और उनका सफ़र करने में सुविधा होगी. यह अवसरों का एक साल होगा. जो बिहार के विकास को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा.