Bihar Development: दोस्तों बिहार राज्य में विकास की ओर में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ गया है. बता दे की बिहार राज्य के बाल्मीकि शहर में निर्माण हुई वाल्मीकि सभागार का उद्घाटन किया गया है. जिससे बिहार राज्य को एक और वर्ल्ड क्लास सांस्कृतिक और कला स्थल के रूप में स्थापित किया गया है.
वही यह निर्माण हुई वाल्मीकि सभागार बिहार राज्य की बहुत पुरानी सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने के लिए एक मुख्य कदम है.साथ ही इस सभागार की क्षमता वाले 500 सीटों वाले प्रमुख सभागार के साथ ही दो बड़े मल्टीपर्पस सभागार भी निर्माण किये गए हैं.
इसके बाद घुमने वाले लोगो के लिए चार बड़े गेस्ट हाउस का निर्माण भी किया गया है. जिसमें की लग भग 100 कमरे हैं. जिनमें घुमने वाले लोगो को लग्जरियस सुविधाएं दिए जायेंगे. वही यह निर्माण हुई सभागार वाल्मीकि शहर को एक नया टूरिज्म केंद्र भी बनाएगा.
वही आपको बता दे कि यह सभागार एक प्रभावी स्थल होगा. जहां घुमने वाले लोग अपने आस पास के प्राकृतिक सौंदर्य का मजा ले सकेंगे. साथ ही यह वाल्मीकि सभागार ₹120 करोड़ की लागत राशी से तैयार किया गया है. वही यह निर्माण हुई सभागार बिहार राज्य के पर्यटन उद्यम में यह एक नया नमूना है. जो बिहार के विकास की ओर में एक महत्वपूर्ण कदम है.