Bihar development: दोस्तों बिहार की राजधानी पटना में अब एक अत्यधिक विशेष और उत्तमता से भरपूर तारामंडल उभरा है. बता दे की राजधानी पटना में एक नए तारामंडल का निर्माण किया गया है. और इसका उद्घाटन 27 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा किया गया.
वही यह तारामंडल पटना के पुराने तारामंडल का पुनर्विकास है. जो अपने आप में अद्वितीय है. इस नए तारामंडल में कई विशेषताएं हैं. यहाँ पर कुल 150 लोग एक साथ बैठकर चांद तारों का सैर कर सकते हैं. इसके अलावा यहाँ के तारामंडल में पर्यटकों को चांद तारे की मिलीभगत का अनुभव भी मिलेगा.
इस नए तारामंडल में जाने के लिए अब आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं. यह तारामंडल बिहार के पटना में विश्वसनीयता और उत्तमता का प्रतीक बन चुका है.