Bihar Development: दोस्तों बिहार राज्य में वैसे तो अनेकों बड़े-बड़े इमारतों को बनाने का काम चलते रहती हैं. इसी अन्तराल में अब बिहार राज्य में अब एक बड़ा मेगा होटल का निर्माण किया जा रहा है. असल में आपलोगों को बता दे कि बिहार राज्य में एक शानदार अतिथि भवन यानी की बिहार राज्य की सरकार का होटल का निर्माण किया गया है.
वही आपको बता दे कि इस निर्माण हुए मेगा होटल को चलाने के लिए फाइव स्टार होटल वाली कंपनी रखा जा सकता है. साथ ही बात करे हम इस शानदार होटल की निर्माण स्थल के बारे में तो यह मेगा होटल बिहार राज्य के गया में निर्माण किया गया है.
साथ ही आपको बता दे कि इस निर्माण हुए मेगा होटल में लग – भग 100 रूम बनाए गए है. साथ ही इस मेगा होटल में आपको फाइव स्टार होटल वाली सभी सुविधा मिलेगी. वही अगर कही आप इस मेगा होटल को देखने जायेंगे. तो यह होटल आपको किसी विदेसी होटल से कम नही दिखेगा.
वही आईएएस कुमार रवि ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मेगा होटल को लेकर पोस्ट किया की बोधगया में निर्माण हुई मेगा होटल का निर्माण पूरा कर उद्घाटन किया गया. वही उन्होंने यह भी बताया की इस मेगा होटल का संचालन पर्यटन विभाग द्वारा चुने गए पंच सितारा होटल समूह के द्वारा किया जाएगा.