Bihar development: दोस्तों बिहार राज्य जो कि पूर्व से ही कृषि और उद्योगों के लिए विख्यात है. अब नए क्षेत्रों में अपनी बड़ाई एवं विकास का इशारा दे रहा है. बता दे कि हाल ही में बिहार राज्य में प्लास्टिक उद्योग के निर्माण होने की समाचार सुनने को मिली है.
जानकरी के मुताबिक आपको बता दे कि इस निर्माण होने वाली प्लास्टिक उद्योग के लिए 100 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जाएगी. जो कि इस उद्योग के लिए एक अहम् और बड़ी जमीन है.
साथ ही आपलोगों को जानकारी दे दे कि बिहार राज्य में अभी तक कही भी प्लास्टिक पार्क नहीं है .ऐसे में यह निर्माण होने वाला प्लास्टिक पार्क बहुत ही अहम् शावित होगा. वही यह प्लास्टिक पार्क का निर्माण बिहार राज्य के बरौनी में किया जा रहा है.
वही भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस प्लास्टिक उद्योग में 5 हजार से 7 हजार करोड़ राशी का खर्च किये जाने की आशा है. यह खर्च से बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने और बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था को शक्तिशाली बनाने में सहायता करेगा.