दोस्तों बिहार जो की विकाश के मामले में एक और कदम बढ़ाने जा रहा है. बता दे कि 12 करोड़ 54 लाख 53 हजार की खर्च से निर्माण होने वाली बबरगंज से बड़ी खुटाहा समेत 14 ग्रामीण सड़कों को बनाने का काम एजेंसी का चयन चुनाव आचार संहिता ख़त्म होने के प्रश्चात होगा.
वही आपको बता दे कि इन सड़कों को बनाने का काम जून से आरम्भ किया जायेगा. साथ ही आपको बता दे कि पुरे 12.695 किलोमीटर लंबी ये सड़कों को बनाने का काम रूरल वर्क डिपार्टमेंट की देख रेख में किया जाएगा. वही 14 अप्रैल को निविदा खोलने की प्रोजेक्ट था.
किन्तु चुनाव आचार संहिता के वजह से निर्माण एजेंसी का चुनाव नहीं हो पाया. इसके फलस्वरूप मई से सड़कों को बनाने का काम आरम्भ नही हो पाया. ग्रामीणों के वास्ते इन सड़कों को बनाने का काम से आने जाने में बहुत सुधार लाएगा. साथ ही ठेकेदार को सड़कों का रखरखाव भी कराना जरूरी होगा.
वही आपको बता दे कि अभी के हाल में ये सभी सड़कें कमज़ोर स्थिति में हैं. साथ ही आपको बता दे कि इन सभी सड़कों को बनाने का काम मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अन्तर्गत किया जाएगा. जिसमें रखरखाव के लिए एक करोड़ एक लाख रुपये सम्लित हैं.