Bihar development: दोस्तों बिहार राज्य के वासियों के लिए बहुत अच्छी समाचार है. बता दे कि बिहार राज्य को करोड़ों रुपए की प्रोजेक्टों की उपहार मिलने जा रही है. वही आपको बता दे कि सीमांचल के निवासी लोगों के लिए भी अच्छी खबर है.
वही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क का लोकार्पण कर दिया है. जिसमे की कटिहार शहर का प्रथम फोरलेन सड़क अब निर्माण हो चूका है. नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन सड़क की सहायता से अब सीमांचल के शहरों की यात्रा आसान होगा.
साथ ही आपको जानकारी दे दे कि नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन राज्यमार्ग को 2494 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जा रहा है. जो बिहार राज्य के कटिहार शहर के लिए बड़ी उपहार है. असल में कटिहार जिला के लिए यह प्रथम फोरलेन सड़क है.
वही इस फोरलेन सड़क की निर्माण से अब सीमांचल के शहरों में यात्रा करना और भी आरामदायक होगा. साथ ही लोगों को अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज समेत अनेकों शहरों में अब आवा जाही में सहूलियत होगी. वही इस फोरलेन सड़क की निर्माण से झारखंड और पश्चिम बंगाल की यात्रा में भी सहूलियत होगी.